रीवा में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार के ड्रायवर को बाइकर्स ने गोली मारी

जबलपुर/रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के ड्राइवर की बाइकर्स ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद बाइक सवार फिल्मी स्टाइल से रिवाल्वर चमकाते हुए भाग गए। पुलिस के अनुसार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान का ड्राइवर सुनील तिवारी उर्फ सोनू मनगवां के समीपस्थ ग्राम पलिया निवासी है। वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक में सवार होकर जा रहा था। सोमवार को दोपहर मनगवां बस स्टैंड के समीप बाइक से आए तीन आरोपियों ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली पीछे बैठे सुनील को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
संजय गांधी अस्पताल में मौत
घायल को 108 एम्बुलेंस से तत्कार र पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को एंबुलेंस संजय गांधी अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर टीम गठित कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान अरविंद यादव उर्फ सरपंच, काली साकेत, मिन्टू गुप्ता के रूप में की है। पुलिस का कहना है आरोपी बाइक चला रहे सुनील के दोस्त को मारना चाहते थे लेकिन उनका निशाना चूक गया था।
Comments (0)
Facebook Comments