भारी हंगामे के बाद भी बजट सत्र के तीसरे सप्ताह में राज्यसभा के हुआ 106 प्रतिशत कामकाज

भारी हंगामे के बाद भी बजट सत्र के तीसरे सप्ताह में राज्यसभा के हुआ 106 प्रतिशत कामकाज

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग में शुरुआती दो सप्ताह के दौरान विभिन्न मुद्दों पर राज्यसभा में हंगामे के कारण कामकाज बाधित रहने के बाद तीसरे सप्ताह में उच्च सदन के कामकाज में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्यसभा सचिवालय द्वारा की गयी सदन के कामकाज की साप्ताहिक समीक्षा के अनुसार चालू सत्र के तीसरे सप्ताह में उच्च सदन में 106 प्रतिशत काम हुआ। तीसरे सप्ताह के दौरान 16 से 20 मार्च तक के कामकाज के बारे में राज्यसभा सचिवालय द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार बजट सत्र के दूसरे भाग के पहले सप्ताह में मात्र 9.5 प्रतिशत काम ही हुआ था। पिछले दो सप्ताह में कामकाज की मात्रा में तेजी से इजाफा दर्ज करते हुये दूसरे सप्ताह में यह बढ़कर 82.6 प्रतिशत और तीसरे सप्ताह में 106 प्रतिशत तक पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के मद्देनजर 19 मार्च को सदस्यों द्वारा सदन की बैठक स्थगित करने की मांग पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा था कि स्थगन समस्या का समाधान नहीं है। कोरोना के कारण सभी यात्रा सेवाएं प्रभावित होने से नायडू ने सप्ताहांत के अवकाश के बाद सोमवार को सदन की बैठक दिन में 11 बजे के बजाय दोपहर दो बजे आहूत करने की घोषणा की थी।

30 घंटे से ज्यादा चली बैठकें, 3 घंटे ज्यादा काम

कामकाज के ब्योरे के मुताबिक तीसरे सप्ताह में पांच कार्यदिवस के दौरान सदन की बैठक निर्धारित 28 घंटा 30 मिनट के बजाय 30 घंटा 28 मिनट तक चली। इस दौरान सदन की कार्यवाही विभिन्न कारणों से एक घंटा दस मिनट बाधित रही। इस सप्ताह कुछ दिनों में भोजनावकाश के दौरान भी कामकाज होने से तीन घंटे अतिरिक्त काम हुआ। इस सप्ताह 18 मार्च को छोड़कर शेष सभी कार्यदिवस पर प्रश्न काल हुआ। इस दौरान सदन पटल पर 34 सवालों के संबद्ध मंत्री द्वारा मौखिक जवाब दिये गए। केंद्रीय संस्कृत विवि अधिनियम 2019, भारतीय औषधि प्रणाली राष्ट्रीय आयोग अधिनियम 2019 और राष्ट्रीय होम्योपेथी आयोग अधिनियम 2019 भी सदन में पारित किए गए गये।

तीन मंत्रालयों की कार्यप्रणाली पर हुई चर्चा

इस सप्ताह तीन मंत्रालयों, रेल, विधि एवं न्याय और लघु, सूक्ष्म एवं मझोले उद्योग मंत्रालय की कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से चर्चा की गई और चर्चा के बाद संबंधित मंत्रियों ने इसका जवाब पटल पर पेश किया। तीनों मंत्रालयों की कार्यप्रणाली पर 11 घंटा 24 मिनट तक हुयी चर्चा में 59 सदस्यों ने हिस्सा लिया। कामकाज के ब्योरे के अनुसार उच्च सदन में तीसरे सप्ताह में शून्य काल में लोक महत्व के 72 मुद्दे उठाए गए जबकि विशेष उल्लेख वाले 33 विषयों को सदस्यों सदन पटल पर रखा। सप्ताह के अंतिम कार्यदिवस के दौरान गैरसरकारी विधेयकों पर दो घंटा 18 मिनट तक चर्चा हुई। इस दौरान भाकपा के बिनय विस्वम ने मनरेगा की तर्ज पर राष्ट्रीय रोजगार गारंटी विधेयक पेश किये जाने का प्रस्ताव पेश किया था।