एयर इंडिया और इंडिगो को दो उड़ानों से 138 यात्री भोपाल पहुंचे,104 रवाना

एयर इंडिया और इंडिगो को दो उड़ानों से 138 यात्री भोपाल पहुंचे,104 रवाना

भोपाल। मंगलवार को दिल्ली-भोपाल दिल्ली रूट के लिए दो उड़ानों का प्रचालन किया गया। जिससे दिल्ली से कुल 138 यात्री भोपाल पहुंचे, जबकि 104 यात्री भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए। राजाभोज एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य की जांच सहित एक फॉर्म भरवाया गया और एक-एक यात्रियों को सेनिटाइज किया गया। एयर इंडिया और इंडिगो ने अपनी एकएक उड़ानों का सचालन किया। एयर इंडिया एआई-481-82 से सुबह 10:11 बजे दिल्ली से 45 यात्री भोपाल पहुंचे, भोपाल से 57 यात्रियों को लेकर यह उड़ान दोपहर 12:22 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। इधर, इंडिगो 6ई-2052-53 से दोपहर 3:20 बजे दिल्ली से 93 यात्री भोपाल पहुंचे और इस उड़ान से दोपहर 3:50 बजे 47 यात्री भोपाल से रवाना हुए।

हैदराबाद और मुम्बई उड़ान कैंसिल

एयर इंडिया की मुम्बई और इंडिगो की हैदराबाद उड़ान जो कि 26 मई से शुरू होने वाली थी, इनकी रविवार तक बुकिंग चल रही थी, लेकिन सोमवार से बुकिंग बंद कर दी गई। मंगलवार को दोनों उड़ानें भोपाल नहीं पहुंचीं। हालांकि बताया गया है कि यह दोनों उड़ानों की 2 जून के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी गई है।