कोटरा सुल्तानाबाद में 16 कोरोना संक्रमित, ऐशबाग में 12 पॉजिटिव

कोटरा सुल्तानाबाद में 16 कोरोना संक्रमित, ऐशबाग में 12 पॉजिटिव

भोपाल। भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद और ऐशबाग क्षेत्र के सुदामा नगर में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कोटरा सुल्तानाबाद क्षेत्र में 16 मरीज मिले। ये सभी अलग-अलग घरों के हैं। ऐशबाग के सुदामा नगर में भी 12 मरीज निकले, इसमें एक परिवार के 7 सदस्यों में 15 वर्ष का बच्चा सहित 64 साल की बुजुर्ग महिला भी शामिल है। दोनों ही क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या अधिक निकलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। सर्वे दलों को सक्रिय कर तेजी से स्क्रीनिंग और सैंपलिंग करने को कहा गया है। ये दोनों क्षेत्र घनी आबादी वाले हैं, यहां पर संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना है। दो स्टाफ नर्स को कोरोना : एक मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 3 स्टॉफ नर्स कोरोना संक्रमित सामने आई थीं। ऐस में 20 अन्य स्टॉफ नर्स का टेस्ट कराया गया था। इसमें से दो और संक्रमित निकली हैं। इनको होम आईसोलेट कर इलाज किया जा रहा है।

पीएनबी की महिला अफसर निकली कोरोना संक्रमित

अरेरा हिल्स स्थित पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाली एक महिला अधिकारी कोरोना संक्रमित निकली है। यह महिला बीते कई दिनों से लगातार दतार आ रही थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बैंक में हड़कंप मच गया है। दतर के अन्य कर्मचारियों ने सेंपल करा लिए हैं और वे होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। इसके अलावा बैंक को सेनिटाइज भी कराया गया है।