चेंबर ने पूर्व मंत्री तोमर को सौंपा ज्ञापन

electricity company

चेंबर ने पूर्व मंत्री तोमर को सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर। बिजली कंपनी की मनमानी व उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए बिजली कंपनी ने गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम पर पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चेंबर ने मांग की है कि आपदा/विपदा काल में 10 दिन से ज्यादा कार्य बंद रहता है तो जितने दिन इकाई बंद रहती है उतने दिन के फिक्स्ड चार्ज व मिनिमम चार्ज की वसूली नहीं कर सकते इस प्रचलित नियम के बावजूद भी विद्युत वितरण कंपनी द्बारा व्यापारिक एवं औद्योगिक इकाईयों के बिलों में लॉकडान अवधि का फिक्स्ड चार्ज एवं मिनिमम चार्ज जोड़कर बिल जारी किए जा रहे हैं जो कि पूर्णत: अनुचित एवं नियम विरूद्घ है। इसके साथ ही लॉकडाउन अवधि के दौरान उपभोक्ताओं के यहां मीटर रीडिंग नहीं हो रही है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को आंकलित खपत के बिल दिए जा रहे हैं। आंकलित खपत नियमानुसार पिछले तीन माह की औसत खपत के आधार पर लगाई जानी चाहिए, जबकि वितरण कंपनी द्बारा गत वर्ष के माह अनुसार आंकलित खपत लगा दी जो कि गलत है। हाई वैल्यू उपभोक्ताओं पर पिछले 5-5 साल पुरानी रिकवरी निकाल कर, बिल जमा करने के लिए बाध्य किया जा रहा है और बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं जिसे रोका जाए।

आंधी से पांच फीडर पर आया फॉल्ट, एक घंटे बिजली हुई गुल
गुरुवार की शाम आंधी आने से शहर पांच फीडर पर फॉल्ट आ गया है जिस कारण एक घंटे तक इन क्षेत्रों की बिजली गुल रही। आंधी के चलते शाम को करीब 6 बजे तक 11 केवीए के श्रीराम कॉलोनी, विवेकानंद नीडम, हनुमान मंदिर एवं सिरोल सहित पांच फीडर में लाइन में फॉल्ट आ गया जिसकी वजह से हजारों घरों में बिजली गुल रही। बिजली कंपनी के अधिकारियों की माने तो करीब 45 मिनट में सभी फॉल्ट को हमारी टीमों ने सही कर दिया और बिजली की सप्लाई शुरू हो गई जिससे उपभोक्ताआें ने राहत की सांस ली।  इसके साथ ही  प्रमुख सचिव एनर्जी संजय दुबे शुक्रवार को तीनों बिजली कंपनी के अधिकारियों की वीसी के माध्मय से बैठक लेने वाले है।