तीन साल बीते जिला अस्पताल में नहीं शुरू हो पाया पीएम हाउस

district hospital

तीन साल बीते जिला अस्पताल में नहीं शुरू हो पाया पीएम हाउस

ग्वालियर। स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद भी जिला अस्पताल मुरार में पीएमहाउस अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है और जिला अस्पताल में भी मरने वालों का पीएम अब भी जेएएच में ही हो रहा है, जिसकी वजह से जेएएच के डॉक्टरों पर कोरोना के बीच अतिरिक्त लोड़ है। यहां हर रोज करीब 8 से 10 लोगों के पीएम होते हैं इनमें जिला अस्पताल के मृतक इस पीएमहाउस के निर्माण की स्लो गति की वजह से इसका काम लगातार लेट हो अभी हालफिलहाल यह शुरू होता भी प्रतीत नहीं हो रहा है, क्योंकि अभी यहा पर निर्माण कार्य चल रहा है। अभी हाल ही में पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल भी जिला अस्पताल में का निरीक्षण कर चुके हैं और वह भी इसका काम पूरा करने की बात कह चुके हैं अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद कब से यहां पीएम शुरू हो पाएंगे। जानाकरी के मुताबिक पीएमहाउस का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यह जिला अस्पताल को हैंड ओवर भी किया जा चुका है, इसके बाद भी यह चालू नहीं किया जा रहा है। इसके पीछे की वजह यह भी बताई जा रही है कि यहां के कुछ डॉक्टर नहीं चाह रहे हैं कि यहां पीएमहाउस शुरू हो और काम बढ़े। पीएमहाउस में अभी कुछ कार्य रह गया है उसके पूरा होने के बाद यह चालू हो जाएगा। ऐसा अनुमान है कि एक माह के भीतर इसका काम पूरा हो जाएगा अभी मैं कोरोना संक्रमण में बिजी था।

तीन माह में करना था शुरू बीत गए तीन साल 
जिला अस्पताल के लिए अलग से पीएमआउस बनाने की योजना वर्ष 2017 में पूर्व संभागायुक्त एसएन रूपला ने बनाई थी और इसके काम को पूरा करने के लिए तत्कालीन सीएमएचओ डॉ एसएस जादौन को तीन माह की टाइम लिमिट तीन दी थी लेकिन तब से लेकर तीन साल बीत चुके हैं पीएमहाउस शुरू नहीं हो पाया है। यहां तक की दो सीएमएचओ भी बदल गए हैं लेकिन इसका काम पूरा नहीं हो पाया है।