MSME माने जाएंगे 250 करोड़ रु. तक के टर्नओवर वाले कारोबार

MSME माने जाएंगे 250 करोड़ रु. तक के टर्नओवर वाले कारोबार

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार को हुई। इसमें किसानों, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम क्षेत्र (एमएसएमई) और रेहड़ी लगाकर गुजर बसर करने वाले लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई फैसले किए गए। कैबिनेट ने 250 करोड़ रुपए तक का टर्नओवर करने वाले कारोबारों को मीडियम इंटरप्राइजेज के दायरे में लाने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही कैबिनेट में खरीफ की 14 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने की मंजूरी दी गई। सरकार के मुताबिक नया एमएसपी किसानों की फसल के लागत मूल्य से 50-83% ज्यादा है। धान का एमएसपी 53 रुपए बढ़ाकर 1,868 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। गौरतलब है कि एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। करीब 11 करोड़ लोग इससे जुड़कर आजीविका चला रहे हैं। 2 लाख एमएसएमई को फायदा : इन घोषणाओं से एमएसएमई क्षेत्र में निवेश आएगा और नौकरियां पैदा होंगे। संकट में फंसे एमएसएमई को 20 हजार करोड़ रुपए की सहायता के प्रावधान पर मुहर लग गई है। इससे 2 लाख एमएसएमई को फायदा होगा। 50 हजार करोड़ के इक्विटी निवेश का प्रस्ताव भी पहली बार हुआ है।