ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों के बीच होंगा टी-20 मैच

ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों के बीच होंगा टी-20 मैच

ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों के साथ क्रिकेट फि र से शुरू हो रहा है। यह सीडीयू टॉप एंड टी-20 टूर्नामेंट डार्विन शहर में 6 से 8 जून तक खेला जाएगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया की 8 टीमें शामिल होंगी, जो 3 दिन में 15 मैच खेलेंगी। यह सभी मुकाबले राउंड रॉबिन में खेले जाएंगे। बता दे कि डार्विन में 21 मई के बाद कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला सामने नहीं आने के कारण यहां मैच हो रहे हैं। कोरोना के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में 500 दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी। डार्विन क्रिकेट मैनेजमेंट ने कहा कि सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा टूर्नामेंट में गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। खिलाड़ी मैच में गेंद को चमकाने के लिए लार और पसीने का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा सीडीयू टूर्नामेंट को महामारी के कारण सभी खेल गतिविधियां ठप पड़ी थी और खिलाड़ी भी अपने घरों में थे। इसके साथ साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टी-20 वर्ल्ड कप आयोजित होना है। यह टूर्नामेंट टलेगा या नहीं, इस पर आईसीसी 10 जून को बैठक में इसका फैसला करेगा। फिलहाल, सीडीयू टूर्नामेंट को इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए एक प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा है। इससे खिलाड़ी के खेल पर पड़े प्रभाव की भी जानकारी मिलेगी।

टर्नामेंट के फाइनल मैच का प्रसारण फेसबुक लाइव पर होगा

इस टी-20 टूर्नामेंट को सीडीयू टूर्नामेंट एनटी क्रिकेट और चार्ल्स डार्विन यूनिवर्सिटी मिलकर आयोजित कर रहे हैं। इन मैचों को मार्रा क्रिकेट ग्राउंड, गार्डन ओवल और कैजेली ओवल पर खेला जाएगा। 8 जून को होने वाले एक सेमीफाइनल और ग्रैंड फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग मायक्रिकेट फेसबुक पेज पर भी प्रसारित होगा।

इस टूर्नामेंट में 7 डार्विन प्रीमियर ग्रड क्लब की टीम होगी शामिल

कोरोन काल के बाद किक्रट की वापसी पर इस टूर्नामेंट में 7 डार्विन प्रीमियर ग्रेड क्लब और एक आमंत्रित इलेवन टीम शामिल होगी। इसमें नॉर्दर्न टेरिटरी की ‘एशिया कप’ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होंगे। नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के मुख्य कायर्कारी अधिकारी जोएल मॉरिसन ने कहा,‘यह टूर्नामेंट क्रिकेट की वापसी का जश्न भी होगा। इसके जरिए लोगों की जिंदगी में खुशियां आएंगी।