कोरोना से जीतने शहर दिखा एकजुट, लोगों ने घरों में जगमगाए लाखों दीप

City shows united to win from Corona, people sparkle millions in homes

कोरोना से जीतने शहर दिखा एकजुट, लोगों ने घरों में जगमगाए लाखों दीप

ग्वालियर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के तीसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घरों की लाइट बंद कर दीप जलाने के आव्हान पर ग्वालियर एकजुट दिखा। साथ ही शहर के हर खासोंआम ने पूरी ताकत के साथ अभियान में रात 9 बजे रोशनी कर दीपावली जैसा माहौल बना दिया। रविवार की जैसे ही रात 9 बजे वैसे ही देश के प्रधानमंत्री द्वारा किए आव्हान पर शहर भर में लोगों ने अपने अपने घरों की लाइट बंद कर बालकनी, छत, छज्जे, दरवाजे, आंगन, खिड़कियों सहित गलियों में एक साथ लाखों दीप जलाकर या रोशनी कर दीपावली जैसा माहौल बनाने के लिए जमकर आतिशबाजी की। ठीक 9 बजे जलाए दीप लोगों ने 9 मिनिट की जगह देर रात तक जलाए। इस अभियान में ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने नई सड़क स्थित अपने घर पर, जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने डीबी सिटी स्थित में, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने गोले का मंदिर स्थित अपने निवास, पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने 38 नंबर निवास पर, विधायक भारत सिंह कुशवाह ने अपने गृह ग्राम में, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने सात नंबर चौराहा स्थित अपने निवास, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कंट्रोल कमाड सेंटर में, श्रीकृष्णायन गौ सेवा समिति के संतों ने लाल टिपारा स्थित गौशाला में दीप जलाकर कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए एकजुट व प्रयासरत दिखे। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह व पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जलाए दीप प्रधानमंत्री के आव्हान पर रात 9 बजे कोरोना से जंग जीतने के लिए दीप जलाकर एकजुटता का प्रदर्शन के चलते केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सि ंह तोमर व पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने अपने निवासों पर रहकर दीप जलाए। साथ ही कोरोना को हराने की लड़ाई में खुद दीप जलाकर देश के आम लोगों की तरह भागीदारी निभाई।