कोरोना इफेक्ट:बच्चों की छिपी हुई हॉबीज हो रही अब एक्सप्लोर

कोरोना इफेक्ट:बच्चों की छिपी हुई हॉबीज हो रही अब एक्सप्लोर
कोरोना इफेक्ट:बच्चों की छिपी हुई हॉबीज हो रही अब एक्सप्लोर
कोरोना इफेक्ट:बच्चों की छिपी हुई हॉबीज हो रही अब एक्सप्लोर
कोरोना इफेक्ट:बच्चों की छिपी हुई हॉबीज हो रही अब एक्सप्लोर

IAmBhopal ।  कोरोना वायरस के चलते पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन है, ऐसे में सबसे अधिक चिंता घर में बंद बच्चों की होती है, जिनका एक ही वाक्य होता है हम बोर हो रहे हैं। हालांकि, घर के बड़ों ने भी बच्चों की इस चिंता का तोड़ ढूंढ लिया है और उनसे बातचीत के जरिए उनके अंदर छिपी हॉबीज को अब एक्सप्लोर करने की तैयारी में है। इनमें किसी ने खुद को माइंड गेम्स से जोड़ा है तो किसी ने बागबानी और योगा की राह अपनाई है। 

रुबिक सॉल्व करने के नेक्स्ट लेवल की तैयारी

शालीमार एन्क्लेव में रहने वाली ओस दीक्षित अपने भाई मानस से क्यूब सॉल्व करना सीख रही हैं। ओस ने बताया कि भैय्या रूबिक क्यूब के अलावा पिरामिड स्पीड क्यूब, मैगामिनेक्स आदि सभी बहुत तेजी से सॉल्व करते हैं। उन्हें देखकर कभी-कभी मन करता था, लेकिन फिर लगता था यह बोरिंग होगा तो कभी ट्राय नहीं किया। अब फ्री हूं तो मन किया इसे सीखने का। बहुत मजा आ रहा है। अब मैं चाहती हूं कि भैय्या से कहीं ज्यादा स्पीड में मैं अलग- अलग तरह के क्यूब सॉल्व करूं। - ओस और मानस दीक्षित

चेस में उस्ताद बनने की तैयारी

 चूना भटटी में रहने वाली दिया और उनके भाई रनवीर श्रीवास्तव के बीच इन दिनों घंटों शतरंज की बाजी जमती है। रनवीर जहां शतरंज में माहिर हैं, वहीं छोटी बहन दिया की अभी शुरूआत है। रनवीर ने बताया कि उन्होंने बहन दिया के सामने कई विकल्प रखे, जिसके बाद घंटों की बहस और बातचीत से रनवीर को समझ आया कि दिया अच्छी चेस प्लेयर हो सकती हैं। रनवीर कहते हैं कि दिया बहुत जल्दी चेस खेलना सीख रही हैं और कुछ चालें तो ऐसी होती हैं कि रनवीर भी चौंक जाते हैं। - दिया और रनवीर श्रीवास्तव

नाना से सीख रही बागवानी

पंजाबी बाग में रहने वाली सर्विका अपने नाना विजय सिंह से इन दिनों बागवानी की क्लास ले रही हैं। सर्विका ने बताया कि घर में सारे पौधों की केयर नानाजी ही करते हैं। मैं बोर हो रही थी तो नानाजी ने मुझसे बात की और पूछा कि कोई ऐसा काम है जो तुम सीखना चाहती हो। उन्होंने मुझसे बहुत सारे प्रश्न पूछे और कहा कि तुम गॉर्डनिंग करना चाहती हो? बस उस दिन से गॉर्डनिंग की क्लास शुरू हो गई। अभी मैंने कुछ गमलों की गुड़ाई की है और रोज सारे पौधों को पानी दे रही हूं। - सर्विका और विजय सिंह 

पापा के साथ योगाभ्यास

चार इमली में रहने वाली वत्सला अपने पापा कृपाशंकर चौबे के साथ हर रोज योगाभ्यास कर रही हैं। पिता के जीवन में योग हमेशा से शामिल था और अब वत्सला भी इसका हिस्सा हो गई हैं। वत्सला कहती हैं कि पापा अभी उन्हें संतुलन बनाना सीखा रहे हैं और अन्य साधारण आसन भी वह अभ्यास कर रही हैं। वत्सला के मुताबिक उन्होंने योग को कभी इतना सीरियसली नहीं लिया था, लेकिन अब उसे इसमें मजा आने लगा है और काफी अच्छा महसूस होता है। - वत्सला और कृपाशंकर चौबे