कोर्ट का आदेश, कुछ सीन्स डिलीट करने के बाद रिलीज होगी जॉन की बाटला हाउस

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म बटला हाउस को 15 अगस्त को रिलीज करने की मंजूरी दे दी। फिल्म निर्माता और मुठभेड़ मामले में एक आरोपी के बीच रिलीज में कुछ बदलाव के लिए सहमति बन जाने के बाद कोर्ट ने इसके रिलीज की अनुमति दी। न्यायमूर्ति विभु बाखरू ने कहा कि फिल्म निमार्ताओं को अपने दिए गए बयान का पालन करना होगा और याचिका का निपटारा कर दिया। निर्माताओं ने कुछ डिस्क्लेमर डालने और फिल्म के उन कुछ दृश्यों को हटाने पर सहमति जताई जिसको लेकर याचिकाकर्ताओं को आपत्ति थी। गौरतलब है कि ये एनकाउंटर 19 सितंबर 2008 को हुआ था, जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बाटला हाउस में एक μलैट में रेड मारी थी।
Comments (0)
Facebook Comments