तलावली में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग

तलावली में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग

25 से 30 बीघा की फसल जलकर हुई खाक, लाखों की क्षति
जिले की देपालपुर तहसील से लगभग 12 किमी दूर स्थित गांव तलावली में शॉर्टसर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से 25 से 30 बीघा गेहूं जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। किसानों का कहना है कि हमने दोपहर करीब बजे शॉर्ट सर्किट के धमाके की आवाज सुनी। लॉकडाउन के चलते किसान घर पर थे, पर आग की लपटों को देखकर सभी किसान गेहूं में आग बुझाने के लिए अपने-अपने ट्रैक्टर से खेत में पहुंचे। ग्रामीणों व गौतमपुरा से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। किसान ओमप्रकाश पिता पिराजी परमार, जितेंद्र पिता रामप्रसाद के गेहूं में आग लगी है।
किसानों में रोष
गांव नैनोद के किसान गोकुल पटेल का कहना है कि बिजली विभाग अपनी मनमानी कर दोपहर में लाइट दे रहा है, जिससे आए दिन गेहूं की फसलों में आग लग रही है। दोपहर में तेज हवा चलती है व बिजली विभाग दोपहर में लाइट दे रहा है जबकि सुबह व रात को ही लाइट इस समय दी जानी चाहिए, पर बिजली विभाग मनमानी पर अड़ा है। 
बिजली कंपनी भरपाई करे- भारतीय किसान मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष बबलू जाधव ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए बिजली अधिकारियों पर कई सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि हमने 15 दिन पहले ही पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत करवाया था, पर बिजली विभाग ने इस मामले को गंभीरता नहीं लिया, जिसका खामियाजा आज किसान को भुगतना पड़ रहा है। लाखों रुपए की फसल बर्बाद हुई है। हमारी सरकार व प्रशासन से मांग है कि हानि की भरपाई जल्द बिजली विभाग से कराई जाए।