भारत में अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा नहीं होगी: रिजीजू

भारत में अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा नहीं होगी: रिजीजू

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरेण रिजिजू ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारत निकट भविष्य में किसी भी अंतर्राष्टय टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों और फैंस को बिना दर्शकों के स्टेडियम में होने वाली गतिविधियों का लुत्फ उठाने के बारे में सीखना होगा। रिजीजू की इस बात का प्रभाव सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी- 20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने की स्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अक्टूबर-नवंबर में इसके आयोजन की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा ‘हम खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए काफी समय से काम कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले हमें अभ्यास और प्रशिक्षण के बारे में सोचना होगा। हम तुरंत टूर्नामेंट शुरू करने की स्थिति में नहीं है।