राष्ट्रीय और अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के नए कार्यक्रम तैयार होंगे

राष्ट्रीय और अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के नए कार्यक्रम तैयार होंगे

नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने जून में होने वाली राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को स्थगित करने के बाद रविवार को नया कैलेंडर (कार्यक्रम) बनाने का फैसला किया। क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर के खेल आयोजन टल गए हैं। इस चैम्पियनशिप का आयोजन 25 से 28 जून तक बेंगलुरु में होना था, जो ओलिंपिक क्वालिफाइंग प्रतियोगिता था। कोविड-19 महामारी के वैश्विक स्तर पर फैलने के कारण टोक्यो ओलिंपिक को अगले साल के लिए निलंबित कर दिया गया। एथलेटिक्स के राष्ट्रीय सहायक कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा,‘अगर स्थिति मई या जून तक स्थिर हो जाती तो अगस्त के बाद इस चैंपियनशिप का आयोजन हो सकता है।