क्या ऐसे लड़ेंगे कोरोना से: सोशल डिस्टेंसिंग भूले, जरूरत का सामान खरीदने दुकानों पर उमड़े लोग

क्या ऐसे लड़ेंगे कोरोना से: सोशल डिस्टेंसिंग भूले, जरूरत का सामान खरीदने दुकानों पर उमड़े लोग
क्या ऐसे लड़ेंगे कोरोना से: सोशल डिस्टेंसिंग भूले, जरूरत का सामान खरीदने दुकानों पर उमड़े लोग

भोपाल  ।  राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसको देखते हुए रविवार शाम को लॉक डाउन के 12वें दिन प्रशासन ने राजधानी में टोटल लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया है। जैसे ही इसके बारे में जानकारी मिली, लोग जरूरी सामानों की खरीदी के लिए बाजारों में उमड़ पड़े। किराना और सब्जी दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ज्यादा से ज्यादा जरूरत का सामान खरीदने की होड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए। इधर, भारी भीड़ के चलते किराना दुकानों में भी सामान का शॉर्टेज हो गया। दुकानों में तेल, साबुन, किराना सामान सहित बिस्किट और नमकीन तक खत्म हो गया। लोग घंटों तक लाइन में लगे रहे, ताकि सामान खरीद सकें। इधर, सामान खत्म होने पर कई लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा ।

 जहांगीराबाद : सामान्य दिनों जैसा दृश्य

यह दृश्य है जहांगीराबाद इलाके का। टोटल लॉकडाउन की सूचना पर लोग बाजार में उमड़ पड़े। इस इलाके में सामान्य दिनों की तरह नजारा देखने को मिला।

 एक घंटे लाइन में लगा रहा , नहीं मिला सामान

 मैं मोहल्ले की किराना दुकान में बिस्किट और नमकीन के साथ टूथपेस्ट खरीदने गया था। करीब एक घंटे लाइन में लगा रहा, लेकिन सामान नहीं मिला। दुकान में सामान ही खत्म हो गया। एक घंटे लाइन में लगा रहा , नहीं मिला सामान संदीप सक्सेना, जहांगीराबाद

जवाहर चौक: सब्जी खरीदने की होड़

जवाहर चौक पर सब्जी खरीदने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। होड़ ऐसी थी कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए। यहां पुलिस की समझाइश भी बेअसर रही।

 दुकान पर भीड़ अधिक थी, इसलिए सामान नहीं मिला 

टोटल लॉक डाउन की सूचना वॉट्सएप पर मिली। कॉलोनी की दुकान पर पहुंचा, तो पता चला की पुलिस ने दुकान बंद करा दी है। रोड पर सामान खरीदने गया, तो इतनी भीड़ थी कि सामान नहीं मिला। मोहम्मद जुबैर, जवाहर चौक