मामे खान के राजस्थानी फ्यूजन गीतों पर झूमे भोपालाइट्स
रवींद्र भवन में एल. शंकर ने पेश किया वायलिन वादन और इंडियन ओशियन ग्रुप ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंसरविवार को रवींद्र भवन के तीनों ऑडिटोरियम्स में संगीत की एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं गईं। हृदय दृश्यम कार्यक्रम की शुरुआत अंजनी ऑडिटोरियम में एल. शंकर के वायलिन वादन के साथ हुई। इसके बाद मामे खान ने मुक्ताकाश मंच पर राजस्थानी फोक से समां बांधा। उन्होंने लोक गीतों को फ्यूजन स्टाइल में रॉक बैंड के साथ पेश किया। कार्यक्रम का आयोजन ओमेगा रैंक बेअरिंग और जहांनुमा ग्रुप ऑफ होटल्स द्वारा किया गया।
बैंड के साथ श्रोताओं ने भी गुनगुनाए गाने
वहीं कार्यक्रम की आखिरी प्रस्तुति इंडियन ओशियन बैंड ने दी। उन्होंने हंसध्वनि ओडिटोरियम में गिटार और ड्रम के साथ रॉकिंग परफॉर्मेंस दी, जिससे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रोग्राम में बैंड के राहुल राम ने गिटार के साथ रॉकिंग परफॉर्मेंस शुरू की तो लोग झूमने लगे। इसके अलावा हिमांशु जोशी ने अपने गानों से लोगों में उत्साह भर दिया। इस दौरान बैंड ने अरे रुक जा रे बंदे... गीत की परफॉर्मेंस दी तो श्रोता भी उसे गुनगुनाने लगे।
श्रोताओं के बीच पहुंचे मामे खान
इस दौरान मामे खान श्रोताओं के बीच भी पहुंचे और उन्हें अपने साथ संगत का मौका दिया। उन्होंने केसरिया बालम..., मां तुझे सलाम..., लागी रे लगन..., लाल-पीली अखियां... सहित कई गानों की प्रस्तुति दीं। इस दौरान दर्शक दीर्घा में श्रोता खड़े होकर नाचते हुए नजर आए।