सुशांत केस: थाने पहुंची एक्ट्रेस संजना सांघी ने बयान दर्ज कराया

सुशांत केस: थाने पहुंची एक्ट्रेस संजना सांघी ने बयान दर्ज कराया

मुंबई। सुशांत सिंह की आत्महत्या के मामले में मंगलवार को बयान दर्ज कराने के लिए अभिनेत्री संजना सांघी बांद्रा पुलिस थाने गई । मुकेश छाबड़ा निर्देशित फिल्म ‘दिल बेचारा' से सांघी फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने रही हैं। यह सुशांत की आखिरी फिल्म है। पुलिस सुशांत की आत्महत्या करने की वजहों को समझने की कोशिश के साथ ही जांच कर रही है कि कहीं किसी पेशेवर दुश्मनी से तो सुशांत डिप्रेशन में तो नहीं थे। पुलिस सुशांत के परिवार के सदस्यों समेत अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती, मुकेश छाबड़ा व यश राज फिल्म की कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा समेत 28 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।