...तो निरस्त हो जाएगी लीज ननि ने दी राशि जमा करने की चेतावनी 145 में से सिर्फ 20 लीजधारियों ने जमा किए 1.27 करोड़

जबलपुर । यदि आपने अपने लीज का रेंट,नवीनीकरण और नामांतरण की राशि जमा नहीं की है तो इसे तत्काल जमा करवा दें। इसके अभाव में नगर निगम अब आपकी लीज केंसिल कर सकता है। इस आशय की चेतावनी भी राजस्व अमला जारी कर चुका है। दिए गए नोटिस की अवधि पूर्ण होते ही नगर निगम ने इस कार्रवाई का मूड बना लिया है। जानकारी के अनसार जिन 145 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया था,प्रशासक द्वारा उनका संकल्प जारी करने के बाद सभी को डिमांड नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद पिछले 10 दिनों में 20 लीजधारियों ने 1 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि जमा करवाई है। शेष को संपदा विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमें निर्धारित अ वधि तक राशि जमा कराने कहा गया है। इसके बाद लीज केंसिल करने की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।
पिछले साल से आया सुधार
हर साल आने वाले 5 करोड़ रुपए की लीज रेंट राशि इस बार 16.5 करोड़ को पार कर गई है। जाहिर है कि इस मामले में राजस्व संपदा अमले ने सुधार किया है। अब बरती जा रही सख्ती के बाद यह आंकड़ा 20 करोड़ रुपए को पार कर सकता है।