12 दिन पहले ही योजना से जुड़ी 1 करोड़ लाड़ली बहनें
भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीयन की अंतिम तारीख आने के 12 दिन पहले ही एक करोड़ से अधिक बहनों के पंजीयन कर लिए गए हैं। सबसे ज्यादा इंदौर जिले में साढ़े तीन लाख बहनों के पंजीयन हुए। संभावना है कि अंतिम तारीख तक यह संख्या 1.32 करोड़ तक पहुंच सकती है। प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पंजीयन कार्य प्रारंभ होने के 25 दिन में 1 करोड़ 80 हजार बहनें योजना से जुड़ गई, जो एक रिकॉर्ड है। बावजूद, कई जिलों में अभी भी पंजीयन कराने के लिए कतारें लग रही हैं। वहीं जिलों से सूचनाएं मिलीं हैं कि कई ग्राम पंचायतों में पंजीयन कार्य पूरा कर लिया गया है।
सर्वर डाउन होने के बाद भी पंजीयन बढ़ा
प्रदेश में बहनों का पंजीयन कार्य 25 मार्च से प्रारंभ हुआ था। पहले दिन ही सर्वर में तकनीकी खराबी आने से कई घंटों तक कार्य प्रभावित हुआ, बावजूद अगले दिन से पंजीयन संख्या औसतन हर दिन पांच लाख तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा संख्या 6.50 लाख तक पहुंची। इधर, 14, 15 और 16 अप्रैल को सर्वर बंद रहने से भी पंजीयन कार्य प्रभावित हुआ। अनुमान है कि अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक पंजीयन संख्या सवा करोड़ को पार कर लेगी।