एटीएम कार्ड चुराकर निकाले सवा लाख
इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एटीएम बूथ पर एक युवती का एटीएम कार्ड चोरी कर 1 लाख 20 हजार चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इसी तरह बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में चोरी तो लसूड़िया थाना क्षेत्र से खेत में रखी सोयाबीन चोरी का मामला भी पुलिस ने दर्ज किया है। परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार वीणा नगर में रहने वाली 28 वर्षीय पलक राजौरा ने बताया कि उसके साथ वारदात परदेशीपुरा चौराहा स्थित एसबीआई के एटीएम में हुई। वह वीणा नगर से परदेशीपुरा चौराहा के एसबीआई एटीएम मशीन से रुपए निकालने गई थी।
एटीएम कार्ड मशीन में लगाया और 20 हजार रुपए भरे तो ओटीपी मांगा गया। तब मैंने अपनी मम्मी से फोन लगाकर ओटीपी मांगा और नंबर डाल दिया। इस सारी प्रोसेस के समय एटीएम मशीन में एक अज्ञात व्यक्ति पहले से ही खड़ा था, मम्मी से हुई बात को सुन रहा था। आरोपी ने इस दौरान मशीन से एटीएम कार्ड चुरा लिया और दूसरा कार्ड लगा दिया। इसके बाद 12 जून को मम्मी के मोबाइल में 10 हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज आया। चेक किया तब मालूम हुआ कि मम्मी का एटीएम कार्ड नहीं है। अज्ञात व्यक्ति ने चुराए एटीएम कार्ड से 12 जून तक तक कई बार में कुल एक लाख बीस हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपी का कोई सुराग मिल सके।
फैक्ट्री से सामान और नकदी उड़ाए
फैक्टरी में चद्दर काटकर घुसे चोर वहां से सामान और नकदी चुरा ले गए। चोरी की वारदात 23 जुलाई की दोपहर ग्राम बरदरी में इंदौर स्टोन क्रेशर फैक्ट्री में हुई। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। बाणगंगा पुलिस ने विशाल पिता विनोद रघुवंशी निवासी लक्ष्मणपुरा स्कीम नं. 51 की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया गया। विशाल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह कंपनी मालिक शंकर नायडू ने फैक्टरी को खोला तो देखा कि कंपनी के पीछे की लोहे की चद्दर कटी हुई थी, जिसमें से बदमाश कंपनी में घुसे थे। चोर मोबाइल, दो गैस सिलेंडर, लोहे की प्लेट और नकद रुपए चुरा ले गए।
दस क्विंटल सोयाबीन चोरी
खेत में घुसे चोर 10क्विंटल सोयाबीन चुरा ले गए। लसूड़िया पुलिस के मुताबिक फरियादी सूरज पिता रितेश कुमावत निवासी ग्राम अरंडिया के खेत पर चोरी हुई। उन्होंने बताया कि बायपास पर एक्जोटिका होटल के पास उनका खेत है। अज्ञात आरोपी दो पानी की मोटर और करीब 10 क्विंटल सोयाबीन चुरा ले गए।
प्लॉट के नाम पर लाखों की ठगी, पूर्व में बेचे प्लॉट को फिर से बेच दिया
जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के दो मामले सामने आए हैं। पहले मामले में प्लॉट के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई। मामले में द्वारकापुरी पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए पूर्व में बेचे गए प्लॉट को फिर से बेच दिया और रुपए भी ले लिए। टीआई के अनुसार महेश जायसवाल पिता रेवाशंकर जायसवाल (56) निवासी शांतिनाथपुरी कॉलोनी की शिकायत पर अमित शर्मा निवासी छत्रीबाग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। महेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी अमित शर्मा ने उससे शांतिनाथ पुरी कॉलोनी में प्लाट क्रमांक 44 बी व 15 का सौदा किया। महेश ने अमित पर आरोप लगाया कि अमित ने स्वयं के मालिकाना हक का भूखंड नहीं होते हुए भी उससे सौदा कर 34 लाख रुपए ले लिए। उसे बाद में पता चला कि भूखंड अन्य के मालिकी हक का है। आरोप है कि अमित ने इसी भूखंड को दूसरी बार भी किसी अन्य को अपना बताकर बेच दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
यहां भी करोड़ों की धोखाधड़ी, तीन पर केस दर्ज
धोखाधड़ी का एक और मामला बाणगंगा थाने में सामने आया। यहां बैंक में गिरवी रखी संपत्ति दूसरे को बेचकर 20 करोड़ की धोखाधड़ी की गई। मामले में पुलिस ने एक इंडस्ट्रीज के तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक प्रयंक पिता रमेशचंद्र जैन निवासी स्कीम नं.114 प्रथम की शिकायत पर प्रिसीजन इण्डस्ट्रीज प्रालि पूनम चेंबर्स वरली, मुंबई के घनश्याम, दिवेन और नीरज ठक्कर के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मामला 31 अगस्त 2022 का है। शिकायत की जांच के बाद अब जाकर केस दर्ज किया गया। आरोपियों ने दीपक गुप्ता एवं आशीष जैन के माध्यम से षड्यंत्र पूर्वक बेईमानी करते हुए रकम हड़प ली। पुलिस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।