मुरार नदीं में रिंग रोड बनाने के लिए मिले 10 करोड़
construction

ग्वालियर। उपचुनाव के लिए ग्वालियर पूर्व-ग्वालियर विधानसभा में 92.55 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्तावित होने पर स्पेशल पैकेज के रूप में मात्र 24.78 करोड़ की राशि दी है। जिसमें पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के क्षेत्र में प्रस्तावित 17 कामों के लिए 7.43 करोड़, तो पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के क्षेत्र में मुरार नदी में रिंग रोड़ बनाने सहित प्रस्तावित 8 कामों के लिए 17.35 करोड़ की रकम दे दी गई है। साथ ही स्पेशल पैकेज में प्रस्तावित शेष राशि को निकायों द्वारा स्वयं के संसाधनों से वहन करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार से नाराज होकर विधानसभा त्यागने वाले पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपचुनाव से पहले ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में शिव नगर व अन्य क्षेत्रों में 958 लाख मांगने पर 350 लाख़ राशि दी है। इसी क्रम में आदर्श मील रोड डामरीकरण हेतु 57.18 लाख की जगह 20 लाख, रेलवे फाटक से उरवाई गेट तक डामरीकरण के लिए 100.02 लाख में से 35 लाख, डीआपी लाइन जेल रोड डामबरीकरण 18.37 की जगह 10 लाख, गालव नगर में डमबरीकरण के लिए 49.75 लाख की जगह 20 लाख, नवगृह मंदिर से आनन्द नगर डबल रोड तक डमबरीकरण के लिए 21.78 की जगह 7 लाख, रजमन नगर में डमबरी करण के लिए 9.30 लाख की जगह 9.30 लाख, चार शहर के नाले से हैदर के नाले तक 144.92 लाख में से 60 लाख, श्मशान रोड चार शहर के नाके पर डमबरीकरण के लिए 86.10 की जगह 30 लाख, राजामंडी पुल तक डमबरीकरण के लिए 14.22 लाख में से 7 लाख, किलागेट से कोटेश्वर-गिरार्ज मंदिर तक डमबरीकरण के लिए 108.58 लाख में से 35 लाख, संजय नगर में डमबरीकरण के लिए 27.53 लाख में से 9 लाख,चार शहर के नाके से मल्लगढ़ा तक डमबरीकरण के लिए 96.05 की जगह 30 लाख, गेढ़े वाली सड़Þक पर डमबरीकरण के लिए 108 लाख की जगह 36 लाख, हजीरा से चार शहर का नाका डमबरीकरण के लिए 128 लाख की जगह 40 लाख व पीएचई कॉलोनी से खरगेश्वर मंदिर तक सड़क के लिए 110 लाख की मांग पर 35 लाख कुल 7.43 करोड़ राशि स्वीकृत की गई है। विकास कार्यों के लिए निर्धारित राशि देने के बाद शासन के निर्देश पर तत्काल कार्य करवाए जाएंगे। जिसमें गुणवत्ता बनाने के लिए तकनीकि रूप से पूरा ध्यान दिया जाएगा।