हौम्योपैथिक डॉक्टर तथा दवा दुकान में काम करने वाली महिला समेत 10 नए मरीज मिले अब तक 392 संक्रमित

जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब, आईसीएमआर तथा विक्टोरिया की ट्रू नॉट सैम्पलिंग से मिली जाँच रिपोर्ट्स में 10 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें एक हौम्योपैथिक डॉक्टर तथा दवा दुकान में काम करने वाली महिला भी शामिल हैं। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 309 पर पहुंच गया है। एक्टिव केस 69 हैं तथा सस्पेक्टेड व्यक्ति 186 हैं। शनिवार को पांच लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है अब तक कुल 309 लोग घर जा चुके हैं। 4033 लोग क्वारेंटाइन हैं। जानकारी के मुताबिक नए पॉजिटिव मरीजों में घंटाघर के समीप स्थित सुधीर फार्मा के एकाउण्ट सेक्शन में काम करने वाली खेरमाई वार्ड हनुमानताल निवासी 40 वर्षीय महिला, बाजार वार्ड पाटन में मौत का शिकार हुई महिला के संपर्क में आए गल्ला मंडी निवाड़गंज के केनवासर्स के यहां काम करने वाले जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक 46 निवासी पुरूष, कोतवाली हनुमानताल निवासी 24 वर्षीय युवक, बाबा राम पिपरिया कटंगी निवासी 17 वर्षीय किशोर, डुमना रोड स्थित ट्रिपल आईटी हाऊस कीपिंग का काम करने वाली 42 वर्षीय महिला, ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले प्रेमनगर मदनमहल निवासी 46 वर्षीय पुरूष, सोफा कुशन का काम करने वाले भानतलैया बेलबाग निवासी 51 वर्षीय पुरूष, एसी इंस्टॉलेशन का काम करने वाला राम मंदिर के पीछे बड़ी ओमती निवासी 22 वर्षीय युवक, अन्ना मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी 40 वर्षीय पुरूष तथा पेशे से हौम्योपेथिक डॉक्टर बजरंग नगर करमेता निवासी 46 वर्षीय पुरूष शामिल हैं। हौम्योपैथिक डॉक्टर की कल्निक कृषि उपज मंडी के पास है, ये 14 जून को दिल्ली से आए थे और अभी विक्टोरिया अस्पताल मे भर्ती हैं।
रांझी बस्ती कंटेनमेंट जोन से हुई मुक्त
पिछले 21 दिनों से कोरोना का कोई नया प्रकरण न मिलने पर रांझी बस्ती को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस बारे में शनिवार को कलेक्टर भरत यादव ने डी-नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। वर्तमान में 12 कंटेनमेंट जोन पूरे जिले में अस्तित्व में हैं।
5 की हुई छुट्टी, 3 को भेजा घर 2 दूसरे वार्ड में शिफ्ट
कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हुए 5 लोगों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। इनमें बल्दी कोरी की दफाई शीतलामाई वार्ड निवासी 42 वर्षीय महिला, रश्मि प्रिंटर्स कछियाना चौक लार्डगंज निवासी 19 वर्षीय युवक, व्हीकल स्टेट सेक्टर-2 टाईप थ्री निवासी 61 वर्षीय पुरूष, सरफाबाद रजा चौक निवासी 80 वर्षीय वृद्ध तथा बाजार वार्ड पाटन निवासी महिला शामिल हैं। रजा चौक निवासी 80 वर्षीय वृद्ध तथा पाटन निवासी 52 वर्षीय महिला को दूसरी गंभीर बीमारियों के कारण मेडिकल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।