अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण

अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण

नई  दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अग्निवीरों को रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दे दी। सेना की 'अग्निपथ' भर्ती योजना के खिलाफ देशभर में बढ़ते विरोध के बीच इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। फैसले के मुताबिक भारतीय तटरक्षक बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स के अलावा रक्षा क्षेत्र के सभी 16 सार्वजनिक उपक्रमों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। यह आरक्षण पूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा कोटे के अतिरिक्त दिया जाएगा। इसके लिए भर्ती नियमों में संशोधन किए जाएंगे। यही नहीं, आवश्यक आयु छूट का प्रावधान भी किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री बोले- हिंसा बंद कर बात करें, जरूरत पर करेंगे बदलाव्

प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं से हिंसा बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा- आपके पास बेहतर सुझाव है, तो लोकतांत्रिक तरीके से अपने विचार रख सकते हैं या हमें बता सकते हैं। सरकार खुले मन से विचार करने के लिए सदैव तैयार है। जरूरत होने पर योजना में बदलाव किया जाएगा।

यहां मिलेगा आरक्षण

एचएएल, बीईएल, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, मिश्र धातु निगम लिमिटेड, बख्तरबंद वाहन निगम लिमिटेड , एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट लिमिटेड, मुनिशंस इंडिया लिमिटेड, यंत्र इंडिया लिमिटेड, ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड, इंडिया आॅप्टेल लिमिटेड और ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड में आरक्षण लागू होगा।

350 से अधिक ट्रेनें रद्द

प्रदर्शन के चलते अब तक 12 ट्रेनों में आग लगाई गई है। 350 से अधिक ट्रेनें शनिवार को कैंसिल की गर्इं। यह ट्रेनें आज भी रद्द रहेंगी।

मोदी पर भरोसा रखें : नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को युवाओं से अपील की है कि वे पीएम मोदी पर भरोसा रखें और आंदोलन छोड़कर योजना को समझें।

अहिंसक हो आंदोलन : सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक पत्र के जरिए युवाओं से अहिंसक लड़ाई लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि - कांग्रेस आपके साथ है।