लगाया जा सकता है शहर में 10 से 15 दिन का लॉकडाउन

लगाया जा सकता है शहर में 10 से 15 दिन का लॉकडाउन

जबलपुर । एक तरफ जहां प्रदेशभर में लॉकडाउन की वायरल हो रही जानकारी को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर सीएम हाऊस तक ने खारिज कर दिया है। वहीं वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर कलेक्टर भरत यादव ने 10 से 15 दिन के लॉकडाउन के संकेत दिए हैं। कलेक्टर श्री यादव ने ब्रीफिंग के दौरान बताया कि पिछले 6-7 दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या में भारी उफान आया है। आंकड़ा बढ़ रहा है और कहीं न कहीं नागरिक अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है और सतर्कता में जहां भी चूक की जाएगी खतरा अपनी चपेट में ले लेगा। अब तक मध्यप्रदेश के दूसरे शहरों की तुलना में जबलपुर काफी सुरक्षित तथा नियंत्रित चल रहा था लेकिन अनलॉक के दौरान अचानक पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। जो न सिर्फ चिंतनीय है बल्कि गंभीरता के साथ इसको रोकने की जरूरत भी है।

चल रहा है विचार-विमर्श

कलेक्टर श्री यादव ने स्पष्ट किया कि संक्रमण के प्रसार की चैन को ब्रेक करने शनिवार तथा रविवार के विराम के अलावा आवश्यकता पड़ने पर शहर में 10-15 दिनों तक का लॉकडाउन करने पर प्रशासन निरंतर विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के अलावा व्यापारिक संगठनों तथा जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में चर्चा हो रही है। तमाम विचार-विमर्श के बाद अंतिम फैसला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में किया जाएगा।