10 साल की ध्रुपद गयिका विनी करेंगी गरीबों की अर्थिक मदद

कला, रचनात्मकता और मानवता का बहुत गहरा रिश्ता होता है। इस रिश्ते की नई खूबसूरत मिसाल पेश की है 10 साल की विनी गुप्ता ने, जो भोपाल शहर की नन्हीं ध्रुपद गयिका हैं और अब अपनी कला से गरीब कलाकारों को अर्थिक मदद पहुंचा रही हैं। दरअसल, विनी ने लॉक डाउन के दौरान ना सिर्फ खूब सारा रीयाज किया, बल्कि डिजिटल प्लेटफोर्म का सदुपयोग करते हुए क्लासिकल मुयुजिक के ऑनलाइन कॉम्पिटिशंस में भागीदारी भी की। विनी ने ऐसे ही 2 उच्च स्तरीय कॉम्पिटिशन्स में प्रथम स्थान हासिल कर भोपाल की शान बढ़ाई है। इनमें से पहली प्रतियोगिता ठाणे के प्रतिष्ठित सुरंजन ट्रस्ट द्वारा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 'पैशन-2020' थी, जिसमें विनी ने देश-विदेश के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को ध्रुपद प्रस्तुति से 2 राउंड में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें विनी को विनर बनने पर रु. पांच हजार का नगद इनाम घोषित किया गया है। शास्त्रीय सन्गीत पर अधारित एक और अखिल भारतीय प्रतियोगिता में विनी को प्रथम आने पर रु. 5100 का पुरुस्कार प्रदान किया गया। विनी ने अपने द्वारा जीती गई कुल दस हजार एक सौ रुपए की इनामी राशि को डॉनेट करने का फैसला किया है। वे इन पैसों का पहला भाग भोपाल के ध्रुपद संस्थान द्वारा आयोजित ‘लिटिल ध्रुपद सिंगर्स - सीजन 4’ नामक फंड रैजर कार्यक्रम में डोनेट करेंगी। दूसरे भाग से अपने गुरू मकुन्द देव को सम्मान स्वरूप भेंट देंगी और तीसरे भाग से गरीबों की नारायण सेवा करेंगी।