कटहल की सब्जी खाने से 100 बच्चे बीमार, कई की हालत गंभीर
जबलपुर। रामपुर में स्थित एकलव्य आदर्श विद्यालय के छात्रावास की लगभग 80 से ज्यादा बच्चे सोमवार की शाम कटहल की सब्जी खाने के बाद उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद बेहोश होना शुरू हो गए। यह देखकर हॉस्टल प्रबंधन सकते में आ गया और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। खबर लगते ही कलेक्टर सौरभ सुमन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया, जिसके बाद स्वास्थ्य अमला दौड़ पड़ा। विक्टोरिया अस्पताल में इमरजेंसी कॉल पर डॉ. केके वर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, आरएमओ डॉ.नीलकमल सुहाने, डॉ. नंदन शर्मा, डॉ. ऋषिका सहित स्टाफ की टीम लगी रही।
इमरजेंसी में विक्टोरिया अस्पताल, मेडिकल कॉलेज सहित निजी अस्पताल में बच्चों को उपचार के लिए भर्ती किया गया। खबर लिखे जाने तक करीब 40 से ज्यादा बच्चों को मेडिकल कॉलेज में आगे के उपचार के लिए भर्ती किया जा रहा था। फूड पायजिंग की खबर मिलने के बाद सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने निजी अस्पताल व जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा व मेडिकल अस्पताल में अधीक्षक डॉ. अरविन्द शर्मा ने मोर्चा संभाला। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम और स्टाफ ने प्राथमिक उपचार शुरू कर बच्चों को भर्ती किया। राहत की बात ये रही कि किसी भी बच्चे की मौत नहीं हुई।
छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर तत्काल ही सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया। छात्राओं की तबीयत के बारे में मॉनिटरिंग की जा रही है। उनकी तबीयत कैसे बिगड़ी इसकी जांच कराई जा रही है। सौरभ कुमार सुमन, कलेक्टर