100 साइकलिस्ट ने की 50 किमी राइड

100 साइकलिस्ट ने की 50 किमी राइड

भोपाल के साइकिल राइडर्स ने एक और पहल की है। अभी तक अलग- अलग ग्रुप अपने-अपने दोस्तों या मेंबर्स के साथ मिलकर साइकलिंग किया करते थे लेकिन अब सभी ने एक साथ आना तय किया है ताकि ऐसा माहौल बना सकें जिसे देखकर बाकी शहरवासी भी साइकलिंग करने के लिए उत्सुक हों। यही वजह है कि रविवार को किसी बैनर या इवेंट के तले होने वाले आयोजन से इतर शहर की सड़कों से जब एक साथ 4 साइकिल ग्रुप के 100 राइडर्स अपनी रंग-बिरंगी साइकिल के साथ पैडल मारते हुए निकलते तो हर किसी के चेहरे पर उन्हें देखकर मुस्कान बिखर गई और कइयों के मन में भी कुछ ऐसा करने का विचार जरूर पैदा हुआ होगा। रास्ते में ढोल वाला भी उनके साथ चला जिसकी धुन पर पॉलिटेक्नीक चौराहा पर सभी ने इस पहल को डांस करते हुए सेलिब्रेट किया। यह दल शाहपुरा लेक से 5.45 बजे रवाना हुआ और फिर अरेरा पेट्रोल पंप, नूतन कॉलेज, भारत माता चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, वीआईपी रोड, लालघाटी चौराहा होते हुए स्टेट हैंगर पहुंचा तथा सभी ने इसी मार्ग से वापस होते हुए ,सुबह 8 बजे शाहपुरा पहुंच कर साइकलिंग का समापन किया ।

इन 4 ग्रुप्स ने साथ मिलकर की साइकलिंग

ग्रीन प्लेनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन के प्रमुख साइकिलिस्ट एनएस सिंह ने बताया कि भोपाल बाइसिकल राइडर्स ग्रुप, द पैडल मार एवं दि न्यू गोल्फर्स के समस्त साइकिल चालकों को एक मंच पर लाने की अनूठी अवधारणा के साथ साइकलिंग को बढ़ावा देने, पर्यावरण की रक्षा करने, स्वास्थ्य के प्रति शहरवासियों को जागरुक करने के विचार के साथ पहली बार यह पहल की गई। इसमें समूह के प्रमुख महेश खुराना, केके विजय, मनीष भदौरिया, जसदेव उप्पल, पकंज रावत, भूमिका राही, रुचि, पूजा, सिमी व मालती इंदौरिया शामिल रहीं।

15 से 70 साल तक के मेंबर्स रहे मौजूद

सभी ने मिलकर तय किया है कि हर महीने के पहले रविवार को सभी समूह मिलकर इसी तरह साथ में साइकलिंग करेंगे। रुचि सक्सेना का यह विचार था जो सफल रहा। इस दौरान 15 से 70 साल तक के मेंबर्स ने हिस्सा लिया। विनोद पांडे, कोऑर्डिनेटर, बीबीआरजी

स्टेट हैंगर के पास दाल- पकवान का किया इंतजाम

पहले से प्लानिंग के साथ निकले दल के लिए स्टेट हैंगर के पास दाल-पकवान का इंतजाम पहले से कर रखा था, जहां पहुंचकर सभी ने थोड़ा सा ब्रेक लेते हुए दाल- पकवान का लुत्फ उठाया। इसके अलावा मैंने एक क्विज किया जिसमें साइकिलिंग सेμटी से जुड़े सवालों का जवाब देने वालों को पुरस्कार दिए। महेश खुराना, साइकलिस्ट

बिना किसी बैनर के पहली बार साइकलिंग की

लंबे समय से साइकलिंग कर रही हूं। साइकिल ग्रुप से जुड़ने के बाद पहली बार सभी साइकिटिस्ट एक साथ साइकलिंग कर रहे हैं। साइकिलिस्ट बिना किसी बैनर या इवेंट में पहली बार साथ आए। इससे कई लोगों के अनुभव सुनने का मौका मिला और अपने शहर के लोगों के जान-पहचान बढ़ी। पूजा जोशी, साइकलिस्ट व शूटर

15 दिन पहले बना था यह प्लान सभी मेंबर्स को आया पसंद

मैंने 15 दिन पहले अपने ग्रुप में पोस्ट की थी कि क्यों न ग्रुप के सभी मैंबर्स अपना-अपना टैग लेकर साइकलिंग करने की बजाए, एक दिन सभी साथ मिलकर साइकलिंग करें। सभी ग्रुप्स के लीडर्स को यह विचार काफी पसंद भी आया और यह संभव हो सका। सभी ने साइकलिंग के दौरान जमकर मस्ती भी की। रुचि सक्सेना, साइकलिस्ट