अधिक बिल की समस्या लेकर पहुंचे 11 उपभोक्ता

electricity bill

अधिक बिल की समस्या लेकर पहुंचे 11 उपभोक्ता

ग्वालियर। बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए निवारण शिविर लगाए जा रहे हैं, शनिवार को सिटी सेंटर जोन पर शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 28 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे, इनमें से अकेले 11 उपभोक्ता की समस्या अधिक बिल की थी। जोन के मैनेजर मुक्तेश्वर कोमारा ने बताया कि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उपक्ताओं की परेशानी को देखते हुए मौके पर ही उनकी समस्या का निराकरण किया। उन्होंने बताया कि 16 उपभोक्ता नए कनेक्शन के आवेदन एवं एक उपभोक्ता के यहां वोल्टेज की समस्या आ रही थी जिसे टीम भेजकर ठीक कराया गया। बिजली कंपनी के एमडी ने भी निर्देश दिए है कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हर रोज इस प्रकार के शिविर लगाए जाएं जिससे उन्हें समस्या पर बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़े।

तीन से चार घंटे की कटौती आज

बिजली कंपनी द्वारा रविवार को विभिन्न इलाकों में तीन से चार घंटे की कटौती की जाएगी। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक सिद्धेश्वर नगर, अशोक कॉलोनी, काल्पीब्रिज, आदर्श कॉलोनी में बिजली गुल होना चाहिए। इसी क्रम सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बैंक कॉलोनी, कृष्णा नगर, आदर्शन कॉलोनी, भाउ साहब पोतनीश आदि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।