अफगानिस्तान से 11 अल्पसंख्यक पहुंचे भारत

अफगानिस्तान से 11 अल्पसंख्यक पहुंचे भारत

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में सिख समुदाय के एक नेता समेत अल्पसंख्यक समुदाय के 11 सदस्य रविवार को दिल्ली पहुंचे। भारत ने उन्हें वीजा उपलब्ध कराया और उनकी यात्रा का इंतजाम किया। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि रविवार को दिल्ली पहुंचने वालों में निदान सिंह सचदेवा भी शामिल हैं। उनका पिछले महीने अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में अपहरण कर लिया गया था और 18 जुलाई को उन्हें रिहा किया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा-अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिख व हिंदू समुदाय के 11 सदस्य रविवार को भारत पहुंचे। भारत ने उन्हें उचित वीजा दिया और उनकी भारत यात्रा का इंतजाम भी किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने पिछले हते अफगानिस्तान से वापस आने के इच्छुक सिख व हिंदुओं की वापसी व नागरिकता देने के लिए काम करने की बात कही थी।