कोरोना से स्वस्थ्य होने पर 11 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी पीड़ितों की संख्या 272

जबलपुर । रविवार का दिन राहत भरा रहा। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर लैब से 143 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें सभी प्राप्त रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि छोटे बच्चे की मां सहित 11 लोग स्वस्थ्य हुए,अब तक 211 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है। साथ ही 99 सेंपल रविवार को जांच के लिए भेजे गए। 7 हजार 992 सेंपल अभी तक भेजे जा चुके है। संस्थागत 824 लोग क्वारेंटाइन और 10 हजार 216 लोग होम क्वारेंटाइन है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 272 है। कोरोना से मृत व्यक्तियों की संख्या 10 है। एक्टिव केस 51 और सस्पेक्टिव 180 और कंटेनमेंट क्षेत्र 13 हैं। गौरतलब है कि कोरोना से स्वस्थ होने पर मेडिकल कॉलेज से और चार व्यक्तियों को और सुखसागर कोविड केयर सेंटर से सात व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । इस तरह से 11 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। मेडिकल कॉलेज से जिन चार व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। उनमें रवीन्द्र नगर आधारताल की 44 वर्षीय और तुलसी नगर चेरीताल निवासी 23 वर्षीय महिला को नई गाइड लाइन के मुताबिक अस्पताल में दस दिन की आइसोलेशन की अवधि पूरी होने और कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देने पर डिस्चार्ज किया गया है ।
17 दिन की अवधि पूरी होंने पर दी छुट्टी
कोरोना से स्वस्थ होने पर मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किए गए दो अन्य मरीजों को 17 दिन की आइसोलेशन की अवधि पूरी होने पर छुट्टी दी गई है। कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए दोनों पेशेंट महिला हैं । इनमें से एक नया पुल मोतीनाला निवासी 19 वर्षीय विवाहित युवती को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से और दूसरी रद्दी चौकी निवासी 31 वर्षीय महिला को मेडिकल कॉलेज के पेइंग वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है ।
कलेक्टर, एसपी ने किया भ्रमण
कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने रविवार की देर शाम नए बने कंटेनमेंट जोन रांझी बस्ती और सिंधी कैम्प दोे का भ्रमण किया।