किल कोरोना अभियान:3 दिन में 11 हजार 87 संदिग्ध मरीज सामने आए

किल कोरोना अभियान:3 दिन में 11 हजार 87 संदिग्ध मरीज सामने आए

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे किल कोरोना अभियान में अन्य विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं। सीएम शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में मप्र में कोरोना के संक्रमण की रतार को रोकने में मिल रही सफलता के बाद भी प्रयासों में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। प्रदेश में 1 जुलाई से प्रारंभ राज्य स्तरीय किल कोरोना अभियान में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास की सक्रिय भूमिका है, लेकिन इसके साथ ही यह जन-जन का अभियान भी है।