किल कोरोना अभियान : प्रदेश में 11 हजार टीमें हर रोज 57 लाख लोगों का करेंगी सर्वे

किल कोरोना अभियान : प्रदेश में 11 हजार टीमें हर रोज 57 लाख लोगों का करेंगी सर्वे

भोपाल। प्रदेश में जुलाई में स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन ‘किल कोरोना’ संचालित होने जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में कुल 11 हजार 458 टीमों को तैयार किया है जिनके लिए हर रोज 57 लाख 28 हजार 803 लोगों का सर्वे करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रदेश की जनसंख्या के आधार पर जिलेवार जनसंख्या को देखते हुए दलों का गठन किया गया है। ये दल प्रदेश में कोरोना के ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने और बीमारी से बचाव के लिए जागृत करने 1 से 15 जुलाई तक स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैंपेन चलाएंगे। अभियान में गठित किया गया दल घर- घर जाकर बुखार के मरीजों की खोजेगा और निर्धारित बिंदुंओं, मापदंडों व नियमों के अनुसार उसकी जांच की जाएगी।

सार्थक एप में फीड करनी होगी जानकारी

सभी 51 जिलों में तैनात दलों को सार्थक एप में कोरोना के संभावित मरीजों की एंट्री भरने के लिए फार्मेट भी तैयार कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य फार्मेट में गांवों में पाए गए मलेरिया, डेंगू और अन्य बीमारी के मरीजों का भी फीडबैक भरना होगा। स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैंपन के तहत टीम लोगों से कुल 6 सवाल पूछेंगे। जिसमें लक्षण, ट्रेवल हिस्ट्री, पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क की जानकारी, गंभीर बीमारी, लोगों से दूरी बनाने व मास्क इस्तेमाल करने के साथ ही अन्य लक्षण वाले मरीजों की जानकारी भरी जाएगी।

भोपाल में आज से शुरू होगा हेल्थ सर्वे और जांच

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के अनुसार किल कोरोना अभियान के तहत भोपाल में व्यापक और सघन हेल्थ सर्वे और जांच का महा अभियान शुरू होने जा रहा है। शनिवार से शहर की 51 सघन और स्लम बस्तियों में यह अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों से कहा, शनिवार से महाअभियान की शुरूआत बड़े स्तर पर की जाएगी।