5 साल में 1108 करोड़ रुपए बकाया, नहीं की गई वसूली

5 साल में 1108 करोड़ रुपए बकाया, नहीं की गई वसूली

भोपाल। प्रदेश सरकार शराब ठेकेदारों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है, इसलिए लिए हर साल 200 करोड़ से अधिक की वसूली करने की चिंता अफसरों को नहीं है। यह राशि ठेकेदारों से लाइसेंस फीस सहित शराब के निर्यात-आयात व निर्माण आदि मामलों की अटकी हुई है। वैसे 2018-19 में सरकार को शराब से 9506 करोड़ व 2019-20 में राशि 11500 करोड़ से अधिक की आय हुई। बकाया वसूली के मामले में अफसर 2 से 3% राशि नहीं होने का बहाना बनाकर ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। इससे बीते 5 सालों में बकाया राशि 1108 करोड़ से हो गई है। किस ठेकेदार पर कितनी राशि बकाया है, इस मामले में अफसर टाल-मटोल करते नजर आए।