सितंबर की शुरुआत में ही 34 फ्लाइट्स से 1200 यात्री कर रहे 12 शहरों में आवागमन

सितंबर की शुरुआत में ही 34 फ्लाइट्स से 1200 यात्री कर रहे 12 शहरों में आवागमन

इंदौर। लॉकडाउन के बाद देश में सिर्फ इंदौर में शुरू हुआ इंटीग्रेटेड कार्गो मैनेजमेंट सिस्टम। इंदौर से मंगलवार को पांच फ्लाइट शुरू होने के साथ ही लॉकडाउन के बाद पहली बार इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की इतनी आवाजाही देखी जा रही है। वर्तमान में देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल से 34 फ्लाइट का संचालन हो रहा है। इनमें 17 फ्लाइट जाने और 17 फ्लाइट आने की हैं। 5 नई फ्लाइट्स के शुरू होने के बाद करीब 1200 यात्री इंदौर विमानतल से प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं। अब तक किसी भी यात्री में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं। इस वजह से यहां विमानतल पर कोरोना को संक्रमण नहीं फैला। वर्तमान में आने-जाने की फ्लाइट्स में इंडिगो की सर्वाधिक 22, एयर एशिया की 4, स्टार एयर की 4, एयर इंडिया की 2 एवं विस्तारा की 2 फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं। इंडिगो को सबसे ज्यादा यात्री मिल रहे हैं। फिलहाल इंदौर से 12 शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, नागपुर, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, रायपुर, बेलगाम, किशनगढ़, कोलकाता शामिल हैं। जल्द ही ट्रूजेट एवं गो एयर की फ्लाइट्स भी इंदौर से उड़ान भरेगी। 
विस्तारा ने भी शुरू की कार्गो सेवाएं :
इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट के अलावा अब इंदौर विमानतल से विस्तारा एयरलाइंस ने भी कार्गो सुविधा शुरू कर दी है। घरेलू कार्गो सुविधा शुरू होने के साथ ही एयरपोर्ट पर इंटीग्रेटेड कार्गो मैनेजमेंट सिस्टम की भी शुरुआत हो चुकी है। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल के अनुसार यह एक प्रकार की आॅनलाइन सुविधा है, जिसकी बड़े समय से मांग थी। अब इसके शुरू होने से ग्राहकों को बहुत लाभ मिलेगा। अब आयातकर्ता और निर्यातकर्ता को शिपिंग बिल के संबंध में एयरपोर्ट नहीं आना होगा। इसकी जानकारी और लेनदेन वे अपने आॅफिस से ही कर सकेंगे। लॉकडाउन के बाद भारत की सभी कार्गो यूनिट्स में फिलहाल यह सुविधा इंदौर एयरपोर्ट पर ही उपलब्ध है। एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेस कंपनी लि. द्वारा व्यापारी अपने बिल का भुगतान घर बैठे ही कर पाएंगे।