12 साल की बच्ची ने गुल्लक के पैसों से प्लेन से भेजा 3 मजदूरों को झारखंड

12 साल की बच्ची ने गुल्लक के पैसों से प्लेन से भेजा 3 मजदूरों को झारखंड

नोएडा। कोरोना संकट का सबसे ज्यादा असर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर पड़ा है। कई लोग लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं। ऐसी एक 12 साल की बच्ची ने अपनी बचत के 48 हजार रुपए खर्च कर तीन प्रवासी श्रमिकों को μलाइट से झारखंड पहुंचाया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर छोटी सी उम्र में ऐसी संवेदनशीलता के लिए निहारिका का आभार जताया है। निहारिका ने 48 हजार रुपए अपने पिगी बैंक (गुल्लक) में बचाकर रखा था। निहारिका ने बताया कि मैंने पिछले दो साल में अपने पिगी बैंक में 48 हजार 530 रुपए जमा किए थे। न्यूज चैनल्स पर मजदूरों के संघर्ष की कहानी देखकर मुझे लगा कि इन्हें घर पहुंचाने में मदद की जानी चाहिए। निहारिका की मां सुरभि द्विवेदी ने कहा कि हम देख रहे थे कि जब भी निहारिका मजदूरों के बारे में खबरें देखती थीं तो वह दुखी हो जाती थीं। एक दिन उसने एक हवाई जहाज देखा और हमसे पूछा कि क्या हम उड़ान से जरूरतमंद लोगों को भेज सकते हैं? उसने हमें अपना गुल्लक देते हुए कहा कि मैं मजदूरों की मदद करना चाहती हूं और यह सुनकर हमें गर्व और खुशी हुई।

नेशनल लॉ स्कूल के पूर्व छात्रों ने भी की थी मदद

इससे पहले नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु के पूर्व छात्रों ने चंदा कर मुंबई में फंसे 174 मजदूरों को  फ्लइट से रांची भेजा था। छात्रों को जब पता चला कि कुछ मजदूर मुंबई आईआईटी के पास फंसे हैं और उनके पास पैसे नहीं हैं तो उन्होंने उनकी मदद करने की योजना बनाई। सभी छात्रों ने पैसे जुटाए। इसमें उनकी मदद एनजीओ और पुलिस ने भी की। इस तरह से सभी को  फ्लइट के माध्यम से झारखंड भेजा गया।

सातवीं कक्षा के छात्र ने बनाया रोबोट ‘शौर्य’, कर सकता है कोरोना मरीजों की सेवा

औरंगाबाद। सातवीं कक्षा के छात्र साई सुरेश रंगदल ने औरंगाबाद में ‘शौर्य’ नाम का एक रोबोट तैयार किया है, जो मरीजों को दवा और भोजन देने के काम आ सकता है। यह रोबोट बैटरी से संचालित होता है और इसे स्मार्टफोन से नियंत्रित किया जा सकता है। यह 1 किलोग्राम तक वजन वाली चीजों को ले जा सकता है। छात्र ने बताया, रोबोट को डिजाइन करने के पीछे का उद्देश्य कोरोना पीड़ितों के साथ मेडिकल स्टाफ के शारीरिक संपर्क को कम करना है, ताकि उनका संपर्क कम किया जा सके। यह रोबोट आगे, पीछे मुड़ने के साथ 360 डिग्री दाएं और बाएं घूम सकता है।