1,280 करोड़ मंजूर, प्रदेश के 26.27 लाख लोगों तक पहुंचेगा पेय जल

भोपाल । प्रदेश में घर-घर पेयजल पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने 1,280 करोड़ की राशि मंजूर की है। यह राशि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खर्च की जाएगी। इस राशि से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 26 लाख 27 हजार घरों में नल कनेक्शन दिए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2024 तक प्रदेश के एक करोड़ घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य जल मिशन के अन्तर्गत केन्द्र सरकार को बजट के लिए प्रजेन्टेशन किया था। केन्द्र ने इसे माना और 1,280 करोड़ की राशि मंजूर कर दी। इतनी ही राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी तथा मिशन के पास पिछले वित्तीय वर्ष की 244.95 करोड़ पहले से है। इस तरह पेयजल के लिए 3,093 करोड़ की राशि खर्च होगी।
100 प्रतिशत एफएचटीसी देने की योजना
जीवन में परिवर्तन लाने वाले इस मिशन के तहत, मध्य प्रदेश राज्य ने 2023- 24 तक 100 प्रतिशत फंक्शनल टैप वॉटर कनेक्शन (एफएचटीसी) देने की योजना बनाई है। राज्य के 1.21 करोड़ ग्रामीण घरों में से, 13.52 लाख घरों में पहले से ही नल कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। जल गुणवत्ता से प्रभावित बस्तियों में पीने योग्य पानी की आपूर्ति जेजेएम के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता है ।