2 परिवारों के 8 मिलाकर 13 नए संक्रमित अब तक 296 पॉजिटव मरीज सामने आ चुके

2 परिवारों के 8 मिलाकर 13 नए संक्रमित अब तक 296 पॉजिटव मरीज सामने आ चुके

जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब तथा आईसीएमआर से गुरूवार को 3 चरणों में प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 13 नए संक्रमित सामने आए हैं। इनमें 2 परिवारों से 8 लोग मिले हैं, जबकि 5 अन्य संक्रमित परिवारों के हैं। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 296 पर पहुंच गया है। एक्टिव केस 60 हैं तथा 147 सस्पेक्टेड लोग हैं। जानकारी के मुताबिक गुरूवार को मिले नए संक्रमितों में डॉ. तकीरजा कम्पाउंड नॉर्थ सिविल लाइन निवासी एक ही परिवार से दो महिलाएं तथा दो पुरुष शामिल हैं। यह पूर्व में संक्रमित आए एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इसी तरह पम्प हाऊस के पास आजाद नगर गोहलपुर निवासी एक परिवार से 8 वर्षीय बालक, 10 वर्षीय बालिका, 52 वर्षीय महिला तथा 60 वर्षीय पुरूष हैं। यह चारों पूर्व में संक्रमित पाई गई जबलपुर हॉस्पिटल की एक कर्मचारी के संपर्क में आए थे। इसके अलावा चाँदमारी घमापुर निवासी 32 वर्षीय युवक, अगस्टीन स्कूल के पास न्यू शास्त्री नगर त्रिपुरी वार्ड निवासी 57 तथा 61 वर्षीय 2 व्यक्ति व टैगोर वार्ड रद्दी चौकी निवासी 20 वर्षीय युवक शामिल हैं। रद्दी चौकी निवासी संक्रमित युवक पिछले 19 साल से डायबिटिक हैं, इनका खजरी बायपास पर सीमेंट का वेयर हाऊस है।

3 हटे व 3 नए कंटेनमेंट जोन बने, जिले में कुल 13

गुरूवार को 13 में से 3 कंटेनमेंट जोन हटाए गए तथा 3 नए कंटेनमेंट जोन की अधिसूचना जारी की गई। कलेक्टर भरत यादव के अनुसार पिछले 21 दिनों से कोरोना का नया कोई केस नहीं मिलने से सर्वोदय नगर, नगीना मस्जिद तथा बहौराबाग जोन को डी नोटीफाइड कर दिया गया है। नए बनाए गए कंटेनमेंट जोन में बड़ी ओमती, आजाद नगर गोहलपुर, तथा न्यू शास्त्री नगर शामिल हैं। आजाद नगर जोन में आस पास के क्षेत्र, न्यू शास्त्री नगर त्रिपुरी वार्ड में अगस्टीन स्कूल के पास का क्षेत्र तथा बड़ी ओमती में डॉ. तकीरजा कम्पाउण्ड के आस- पास का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। इसके अलावा रद्दी चौकी के अतंर्गत अंसार नगर, नई बस्ती, छोटी मस्जिद, सिंधी कैम्प के अतंर्गत सिंधी कैम्प, बड़ी मदार टेकरी, मिलौनीगंज के अतंर्गत छोटा फुहारा, मिलौनीगंज चौक, घोड़ा नक्कास, जय प्रकाश अधारताल के अतंर्गत आस- पास का क्षेत्र, रवीन्द्र नगर अधारताल के अतंर्गत आस-पास का क्षेत्र, छोटी ओमती के अतंर्गत छोटी ओमती तथा उड़िया मोहल्ला, पुत्री शाला के अतंर्गत छोटी ओमती खलासी लाइन, सिंधी कैम्प -2 के अतंर्गत प्रेमसागर पुलिस चौकी के आस-पास का क्षेत्र, रांझी बस्ती के अतंर्गत गौ शाला के आस- पास का क्षेत्र, ग्राम पंचायत बरगी के अतंर्गत स्टेशन वाली गली, बरगी पंचायत का क्षेत्र शामिल रहेगा।