10 नए संक्रमितों के साथ आंकड़ा पहुंचा 260 पर 13 हुए डिस्चार्ज

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब तथा आईसीएमआर से मंगलवार को मिली 207 रिपोर्ट में 197 निगेटिव आई हैं, जबकि 10 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 260 पर पहुंच गया है। वहीं 13 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। इस तरह अब तक 193 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 57 एक्टिव केस अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती है। सस्पेक्टेड व्यक्तियों की संख्या 197 है। सोमवार तथा मंगलवार की दरम्यानी रात में 6 तथा मंगलवार की देर रात 4 मिलाकर कुल 10 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। इनमें एक 9 वर्ष का बालक, एक नगर निगम का कर्मचारी, नगर निगम का एक कॉन्टेक्ट सफाई कर्मी तथा उसकी पत्नी, छोटी आमती सामुदायिक भवन के समीप रहने वाले संक्रमित परिवार के दो सदस्य तथा नया मोहल्ला निवासी एक 26 वर्षीय महिला शामिल हैं। 4 अन्य पॉजिटिव में एक ही परिवार की 3 महिला व 1 पुरुष गुरंदी क्षेत्र के हैं। पति 62 वर्षीय, पत्नी 48 वर्षीय, 20 तथा 17 साल की 2 बेटियों को आइसोलेट किया गया है। नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद छोटी ओमती पुत्री शाला क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया

इन अफसरों को दी गई जिम्मेदारी

कलेक्टर ने दोनों कंटेनमेंट जोन का इंसीडेंट कमाण्डर एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले को नियुक्त किया है। टीआई ओमती एसपीएस बघेल को छोटी ओमती तथा टीआई बेलबाग सरबजीत सिंह को पुत्री शाला केन्द्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नगर निगम की ओर से राकेश अयाची तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. साक्षी निगम दोनों कंटेनमेंट जोन की अधिकारी होंगी।

फेस मास्क नहीं लगाने पर 26 लोगों पर जुर्माना

फेस मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने, अधिक दाम वसूलने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के विरूद्ध अभियान जारी है। उपायुक्त वाणिज्य कर नारायण मिश्रा के मुताबिक रांझी अनुविभाग में 12, गोरखपुर में 9 तथा अधारताल में 5 प्रकरण बनाए गए हैं। उल्लंघन करने वालों से 28 सौ रूपए जुर्माना वसूला गया है।