13 की रिपोर्ट आई निगेटिंव, संदिग्ध मरीज जेएएच से भागा

13 reports came out, suspected patient ran away from JAH

13 की रिपोर्ट आई निगेटिंव, संदिग्ध मरीज जेएएच से भागा

ग्वालियर। शहर के लिए राहत की खबर आई है डीआरडीई ने मंगलवार को कोराना के संदिग्ध 13 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस समय कोराना का केवल एक पॉजीटिव मरीज है वह है बीएसएफ का अधिकारी जो जेएएच में भर्ती है, वहीं दूसरी ओर सोमवार को कोराना का एक संदिग्ध मरीज जेएएच से भाग निकला, जिसके बाद प्रबंधन सहित पुलिस प्रशासन की हात-पांव फूल गए और इस मरीज को पुलिस की मदद से रायरू और बामौर के बीच नकाबंदी पकड़ी। मुरैना का रहने वाला परमल पुत्र संतोषी लाल को एुंबुलेस जेएएच लेकर पहुंची। संतोषीलाल (32) अहमदाबाद में नौकरी करता है। वहां से पैदल लौटने के दौरान उज्जैन में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसमें उसके दोनों पैर फ्रैंक्चर हो गए। उज्जैन में इलाज कराने के बाद वह अपने घर मुरैना से जेएएच अस्पताल कैंपस लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों को कोराना संदिग्ध लगा, उसको बुखार और गले में जकड़न होने लगी। डॉक्टर ने उसके लक्षण देखे और ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर वार्ड में रखा है। उसकी हिस्ट्री में मालूम हुई तो उसे कोरोना के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती होने के लिए कहा, लेकिन यह मरीज अपने पांच साथियों के साथ एंबुलेंस में बैठकर मुरैना के लिए निकल पड़ा। प्रबंधन ने जब इसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी विनय शर्मा को दी तो पुरानी छावनी के आगे इसे घेराबंदी करके पकड़ा गया है। इसका व इसके साथ अन्य पांच व्यक्तियों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है।

10 मरीजों के सेंपल आए, 67 की आनी है रिपोर्ट

मंगलवार को कुल 10 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए डीआरडीई भेजे गए है, इसके बाद अब डीआरडीई में कुल 67 सेंपल जांच के लिए पहुंच गए हैं। इसके साथ ही इस समय बीएसएफ टेकनपुर में 26 मरीज, जेएएच हॉस्पिटल 3 एवं मिलिट्री हॉस्पिटल में केवल एक मरीज भर्ती है।

अस्पताल, होटल का किया निरीक्षण

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. वर्मा व अन्य चिकित्सकों के साथ बिड़ला हॉस्पिटल, कल्याण हॉस्पिटल, सिम्स हॉस्पिटल के साथ ही ब्रम्हाणी हॉस्पिटल का भी अवलोकन किया और प्रबंधकों से कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार हेतु सभी व्यवस्थायें तैयार रखने को कहा। आवश्यकता पड़ने पर इन अस्पतालों का उपयोग भी किया जायेगा। ग्वालियर जिले में बाहर से आने वाले लोगों को ठहराने के लिये अस्थाई कैम्प लगाए गए हैं। यह कैम्प मालवा कॉलेज, माउन्ट लिटेरा स्कूल, वंदे मातरम् कॉलेज के साथ ही मोहना एवं रायरू में भी व्यवस्था की गई है।