लू में झुलसे भोपाल समेत मप्र के 14 शहर

लू में झुलसे भोपाल समेत मप्र के 14 शहर

भोपाल। राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं ने मप्र को झुलसाना शुरू कर दिया है। राजधानी भोपाल समेत कई जिले लू की चपेट में आ चुके हैं। सोमवार को प्रदेश में खजुराहो सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर, रीवा, सीधी, खरगोन, नरसिंहपुर, मुरैना, सतना, उमरिया, शाजपुर, दमोह, टीकमगढ़ और गुना जिले में लू का प्रकोप रहा। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा।

असम के 4 जिलों में बाढ़

असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में अम्फान के प्रभाव के चलते बारिश शुरू हो गई है। असम के 4 जिलों के कई गांवों में बाढ़ है। 10 हजार लोग प्रभावित हैं।