14 एसआई-एएसआई, 56 आरक्षक-प्रधान आरक्षकों की तबादला सूची जारी की
Transfer List released

ग्वालियर। एसपी नवनीत भसीन ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से एक बार फिर 14 एसआई-एएसआई तथा 56 आरक्षक व प्रधान आरक्षकों की तबादला सूची जारी की है। जिसके तहत् थाटीपुर थाने में पदस्थ एसआई सतीश यादव को थाना प्रभारी आरोन, एसआई अमित शर्मा को गोला का मंदिर से आंतरी, रामकिशोर जोशी को घाटीगांव से पुरानी छावनी, प्रीति शर्मा को थाटीपुर से पुलिस लाइन, पूर्णिमा लांबे को माधौगंज से कोतवाली, आदित्य शुक्ला को आरोन से मुरार, बैजनाथ मिश्रा को आंतरी से पुरानी छावनी, अंजू दुबे को डबरा सिटी से सिरोल थाने में स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह बिजौली थाने में पदस्थ एएसआई लखन सिंह जाटव को झांसी रोड थाना, महेश्वराम भगत को डबरा देहात से पुलिस लाइन, बाबूलाल पचोरिया को पुलिस लाइन से ग्वालियर थाना, शैलेंद्र सिंह तोमर को यातायात से भितरवार, कुंजबिहारी शर्मा को ग्वालियर से मोहना तथा रामकिशन शाक्य को पुलिस लाइन से भितरवार थाने भेजा गया है। इसके साथ ही पांच प्रधान आरक्षक तथा 51 आरक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है।