जलालपुर में 145 एमएलडी के एसटीपी शुरू, निगमायुक्त ने जांची व्यवस्थाएं
145 MLD STP started in Jalalpur, Corporation Commissioner examines arrangements

ग्वालियर। शहर से हर दिन निकल रहे 60 एमएलडी गंदे पानी को साफ करने के लिए जलालपुर में अमृत योजना में बने 145 एमएलडी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की शुरूआत हुई। एसबीआर तकनीकि से बने प्लांट की एक माह तक होने वाली टेस्टिंग कार्य को देखने निगमायुक्त संदीप माकिन भी मौके पर पहुंचे। अब टेस्टिंग पूरा होने के बाद हर दिन 10 बीओडी स्तर का 6 करोड़ लीटर साफ पानी मिलना शुरू हो जाएगा। मंगलवार की दोपहर 12 बजे निगमायुक्त संदीप माकिन व अधीक्षण यंत्री आरएलएस मौर्य के समझ अमृत योजना में बने 145 एमएलडी एसटीपी की टेस्टिंग कार्य 1 माह तक चलेगा और अपै्रल 2020 से प्लांट में गाय के गौबर से बैक्टेरिया विकसित होने के बाद पानी सफाई का कार्य पूर्ण रूप से कार्य करना प्रारम्भ कर देगा। जिसके चलते प्लांट पर 6 एसबीआर टेंकों में रेनडमली गंदा पानी भरकर आॅक्सीजन देने व अन्य प्रोसेस के बाद साफ होगा। हालांकि प्लांट शुरू करने के चलते निगम अधिकारियों की मौजूदगी में सीवर के ट्रीटमेंट हेतु केवल 2 एसबीआर टेंक शुरू किये गए हैं और उन्हें पूरी तरह गंदे पानी से भरने के बाद बैक्टिरिया डवलप किए होने के बाद अन्य टैंकों में पानी लेने की शुरूआत होगी। क्योंकि प्लांट बनाने वाली कंपनी ने 6 टैकों में एरिकेटर लगा दिए है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीके छारी, आरके शुक्ला व प्रोजेक्ट आॅफीसर शिशिर श्रीवास्तव उपस्थित रहे। हर दिन मिलेगा 6 करोड़ लीटर साफ पानी एक माह बाद एसटीपी शुरू होने के बाद शहर से हर दिन निकलने वाला 60 एमएलडी पानी प्लांट पर ट्रीट होना शुरू हो जाएगा। जिसके बाद प्लांट से एसबीआर तकनीकि से साफ हुआ लगभग 6 करोड़ लीटर 10 बीओडी स्तर का पानी जलालपुर जाने वाले नाले में छोड़ दिया जाएगा। शहर भर की हो जाएगी समस्या समाप्त जलालपुर पर बनाए 145 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के शुरू होते ही लश्कर व ग्वालियर क्षेत्र की सीवर लाइनों में मुख्य मार्गों पर फैलता सीवर पूरी तरह ट्रीट होगा। साथ ही प्लांट पर सीवर का पानी पहुंचाने के लिए पीएचई कॉलोनी में पंपिंग मोटरों की संख्या को डबल भी किया जाएगा।