16 साल की टिक टॉक स्टार ने की खुदकुशी

दिल्ली। 16 साल की टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली है। सिया की खुदकुशी की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। वह दिल्ली की रहने वाली थीं। उन्होंने खुदकुशी से एक रात पहले अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से बात की थी। अर्जुन के मुताबिक उन्होंने सिया से एक गाने को लेकर बात की थी। अर्जुन के कहा- सिया उस समय बिल्कुल ठीक थी।