17 दिन में आई रिपोर्ट, इंदिरा गांधी, कमला नेहरू अस्पताल के दो ऑपरेटर पॉजिटिव

17 दिन में आई रिपोर्ट, इंदिरा गांधी, कमला नेहरू अस्पताल के दो ऑपरेटर पॉजिटिव

भोपाल। भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। मेडिकल स्टाफ के अलावा पुलिस के जवानों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को भोपाल में कोरोना के पॉजिटिव सबसे ज्यादा 46 संक्रमित पेशेंट मिले हैं। इनमें से इंदिरा गांधी अस्पताल की ऑपरेटर कविता तथा कमला नेहरू अस्पताल का ऑपरेटर सतीश शामिल है। ये दोनों गैस राहत अस्पताल हैं। इन दोनों के सैंपल की जांच रिपोर्ट 17वें दिन आई हैं। बताया गया है कि सैंपल लेने के बाद इन्हें क्वारेंटाइन नहीं किया गया। ये दोनों अपने-अपने अस्पताल में बैठकर काम कर रहे थे। इनके संपर्क में परिवार सहित अस्पताल में पर्चा बनवाने वाले सैकड़ों लोगों को संक्रमित होने का खतरा है। कमला नेहरू अस्पताल के दो नर्सिंग ऑफिसर नितिश और नीता भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इनके संपर्क में आने वाले अन्य स्टाफ को चिन्हित कर किया जा रहा है।

कोहेफिजा थाने की एसआई और दो आरक्षक भी कोरोना की चपेट में

कोहेफिजा थाने की एसआई रिचा त्रिपाठी और दो आरक्षक नवीन और कल्याण सिंह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसके अतिरिक्त तलैया थाने में पदस्थ आरक्षक नरेश भी कोरोना पॉजीटिव निकले हैं। वे बजरिया थाने के पास स्थित शंकराचार्य नगर में रह रहे थे, उनके एरिया को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है। वे जिस मकान में रहते थे, उनके व उसके आसपास के 5 से 6 घरों के लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इधर सूर्या परिसर इब्राहिम पुलिस लाइन के मुजफर अली भी पॉजीटिव निकले हैं।

जहांगीराबाद में 9 और बुधवारा इलाके में 4 नए मरीज निकले

जहांगीराबाद और बुधवारा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जहांगीराबाद के अहीरपुरा , रविदास कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनी में रहने वाले कुल 9 लोग कारोना संक्रमित निकले हैं। छावनी मंगलवारा के गली नंबर - 2 में आदिल अंसारी के परिवार के 3 सहित तीन परिवारों के कुल 7 लोग एक ही दिन में कोरोना संक्रमित निकले हैं। इन सभी को कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। 46 में से 5 जमाती भी हैं। बुधवारा क्षेत्र में भी चार नए संक्रमित मरीज निकले हैं।

1250 अस्पताल के पास के एटीएम से निकाला पैसा और संक्रमित हुआ

रेलवे आईजी के कुक रामबाबू ने बताया कि वह कोरोना संक्रमित 1250 अस्पताल के पास स्थित एटीएम से हुआ है। 10 दिन पहले एटीम से पैसा निकालने पहुंचा था। उसने बताया कि वह सब्जी लेने भी जाते थे। इससे भी संक्रमण फैलने की आशंका है। हालांकि सिरदर्द के अलावा कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है।