विश्व रक्तदान दिवस पर 17 महिलाओं ने किया रक्तदान

Health

विश्व रक्तदान दिवस पर 17 महिलाओं ने किया रक्तदान

ग्वालियर। जीवन रक्षक संजीवनी महिला विंग द्वारा आज विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन प्रमिला प्लाजा, ठाठीपुर पर किया गया एवं इस समय रक्त की अत्यंत कमी से जूझ रहे जयारोग्य हॉस्पीटल के ब्लड बैंक में 30 यूनिट ब्लड जमा करवाया गया। इस रक्तदान शिविर की विशेष बात यह रही कि कोरोना संकट की इस घड़ी में भी प्रथम बार रक्तदान करने वालों एवं महिलाओं की संख्या अधिक रही एवं 17 महिलाओं तथा 13 पुरूषों द्वारा कुल 30 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप में जयारोग्य हॉस्पीटल के ब्लडबैंक का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान शिविर को ग्वालियर जीवन रक्षक की महिला विंग की सदस्य शांता बेनर्जी द्वारा आयोजित किया गया, जिनकी सहयोगी एकता केलकर, एकता त्रिवेदी, तृप्ती शर्मा, तथा श्रीमती चारू शर्मा रहीं। रक्तदान शिविर के संयोजक शांता बेनर्जी, शैलेन्द्र भदौरिया, नीरज चौरसिया आदि रहे।