कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में आए 185 आवेदन, एसपी ऑफिस व ननि पहुंचे आवेदक

कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में आए 185 आवेदन, एसपी ऑफिस व ननि पहुंचे आवेदक

जबलपुर। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों से 185 आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, शेर सिंह मीणा व विमलेश सिंह ने नागरिकों से उनकी कठिनाईयां जानीं तथा उनसे प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

जनसुनवाई में आये आवेदनों में मुख्य रूप से बीपीएल कार्ड, भरण-पोषण, पेंशन, मृत्यु प्रमाण पत्र, लड़ाई झगड़ा, स्वरोजगार योजना अंतर्गत ऋण देने, वेतन भुगतान करने, कक्षा 11वीं में प्रवेश दिलाने, निशक्त बालिका हॉस्टल शिफ्ट करने, आर्थिक सहायता, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, अवैध कब्जा व सहारा से राशि वापस दिलाने आदि से संबंधित प्रकरण शामिल थे। जनसुनवाई में लक्ष्मी बाई बर्मन ने बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा उनके मकान निर्माण में अवरोध उत्पन्न करते हैं, उन्होंने कहा कि उनके पुत्र वर्तमान घर में जगह न होने के कारण किराये के मकान में रहते हैं, अत: निवासरत जगह का पट्टा प्रदान करें ताकि वे अपना घर बना सकें।

स्वेच्छा अनुदान से 50 हजार की मिली सहायता

सदर इन्द्रानगर निवासी पप्पू शुकलवारा ने इलाज के लिये आर्थिक सहायता की मांग करने पर जनसुनवाई के दौरान उन्हें बताया गया कि उनके इलाज के लिये 50 हजार सहायता स्वेच्छा अनुदान से स्वीकृत किया जा चुका है। अनुदान स्वीकृति की सूचना के बाद पीड़ित परिवार ने आभार जताते हुए संतोष प्रगट किया।

एसपी ने 80 आवेदनों पर की सुनवाई

एसपी ऑफिस में सुबह 10 बजे से ही जन सुनवाई के लिए आवेदनों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने 80 मामलों पर सुनवाई की और संबंधित थाना क्षेत्रों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। एसपी कार्यालय में मंगलवार को प्रमुख रूप से पानी निस्तार पर कब्जे की समस्या, पड़ोसी द्वारा आए दिन गुंडा गर्दी और गाली-गलौज की शिकायत प्रमुख रही। इसके अलावा संपत्ति और पारिवारिक विवाद के मामले भी पहुंचे थे।

नगर निगम में प्राप्त हुए 9 प्रकरण

नगर निगम में उपायुक्त अंजू सिंह ने जनसुनवाई कक्ष में प्रात: 11 से 1 बजे तक नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान साफ-सफाई, अतिक्रमण, जल एवं अन्य योजनाओं से संबंधित 9 जनसमस्याएं प्राप्त हुईं, जिसका निराकरण सुनवाई के दौरान ही किया गया। उपायुक्त ने बताया कि सभी प्राप्त शिकायतें संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निराकरण हेतु प्रेषित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम के संभाग क्रमांक 1 से 16 में भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया तथा नागरिकों की समस्याएं सुनी गई और उनका निराकरण भी कराया गया। जनसुनवाई के दौरान सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे।