19 गार्डन सुपरवाइजरों को मिलीं ई-बाइक्स

भोपाल । शहर में सफाई कार्य देखने वाले वार्ड दरोगा और सुपरवाइजर्स को 85 ई- बाइक देने के बाद बुधवार को नगर निगम ने पार्कों की देखरेख और मेंटेनेंस सहित गार्डनिंग करने वाले 19 गार्डन सुपरवाइजर्स को ई-बाइक दीं। पर्यावरण संरक्षण को देख हरे रंग की 19 ई-बाइक्स डिटाक्स गु्रप ने नगर निगम को दी हैं। नगर निगम आयुक्त बी विजय दत्ता ने आईएसबीटी में गार्डन सुपरवाइजरों को यह बाइक भेंट कर बेहतर काम करने को कहा। अपर आयुक्त पवन सिंह, नगर यंत्री संतोष गुप्ता, सहायक आयुक्त मनोज मौर्य भी उपस्थित थे।