प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग के चलते अपराधों में आई 19 प्रतिशत गिरावट

प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग के चलते अपराधों में आई 19 प्रतिशत गिरावट

भोपाल। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग के चलते बीते साल के मुकाबले 19 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य और रहवास के साथ ही ड्यूटी आॅवर्स को लेकर राज्य सरकार संवेदनशील है। साथ ही प्रदेश में मूलभूत पुलिसिंग शुरू हुई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री सोमवार को 66वीं आॅल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट-23 का शुभारंभ करने के बाद संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने भागीदारी करने वाली मप्र सहित देशभर की 24 पुलिस टीमों की सलामी ली। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, एडीजी डी श्रीनिवास राव, चंचल शेखर, विपिन माहेश्वरी, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, विजय कटारिया, डीआईजी कृष्णावेणी देसावसू आदि मौजूद थे। इस पुलिस ड्यूटी मीट में एंटी सैबोटेज चेक, साइंटिफिक इंवेस्टिगेशन, पुलिस फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कम्प्यूटर अवेयरनेस एवं डॉग स्क्वॉड आदि विषयों पर दक्षता परीक्षण होगा। तीसरी बार मेजबानी: डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा कि इसके पहले 2 बार पुलिस ड्यूटी मीट हो चुकी है।मीट में विभिन्न प्रदेशों की पुलिस की कॉमन प्रॉबलम्स पर चर्चा होती है। एक-दूसरे के अच्छे कार्यों को शेयर करते हैं। 19 फरवरी तक चलने वाली पुलिस ड्यूटी मीट में जितनी भी प्रतियोगिताएं होंगी। सभी का संबंध प्रतिदिन के कार्यों से है। उन्होंने कहा कि टीमों में कुल 100 श्वान भी शामिल हैं। अमेरिका के व्हाइट हाउस में तैनात बेल्जियम मेलोनाइज नस्ल के और ज्यादा डॉग मप्र के स्क्वॉड में शामिल किए जाएंगे, जो दो फीट जमीन में धंसे सबूतों को भी ढूंढ निकालने में माहिर हैं। इन प्रदेशों की टीमें शामिल : आंध्र प्रदेश, बिहार, बीएसएफ, छत्तीसगढ़, सीआरपीएफ, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आईटीबीपी, जम्मू-काश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरला, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, आरपीएफ, एसएसबी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश।