कोरोना संक्रमण से 2 मौतें, 129 नए मरीज मिले, 4234 हुए कुल पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण से 2 मौतें, 129 नए मरीज मिले, 4234 हुए कुल पॉजिटिव

जबलपुर । कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार को 112 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान मिली 1622 सैम्पल की जांच रिपोर्ट्स में कोरोना के 129 नए मरीज सामने आए हैं। डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को मिलाकर कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 3140 हो गई है। सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आए कोरोना संक्रमितों को मिलाकर पॉजिटिव की संख्या 4234 पहुंच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना से मौत हो गई है। इसमें गलगला निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष की मिली रिपोर्ट को मिलाकर कोरोना से अभी तक 82 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। वहीं एक अन्य की डिटेल देर रात तक प्राप्त नहीं हुई है। कोरोना के एक्टिव केस अब 1012 हो गए हैं। कुल स्पेक्टेड 2706, संस्थागत क्वारेंटाइन 1498, कंटेनमेंट जोन 30 हैं। वहीं 1900 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना की जांच के लिए गए हैं। अब तक कुल 69385 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए जा चुके हैं।

कोरोना मरीजों का 21 बार किया गया

डायलिसिस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों का 21 बार डायलिसिस कराया जा चुका है। डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. प्रदीप कसार के अनुसार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में ऐसे ग्यारह मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इन कोरोना मरीजों को डायलिसिस की सुविधा कोविड वार्ड में ही उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए इस वार्ड में अलग से डायलिसिस मशीन लगाई गई है।

हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर ली जा सकेगी स्वास्थ्य की जानकारी

मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अब यहां स्थापित हेल्प डेस्क के मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर भी ली जा सकेगी। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कोरोना मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हेल्प डेस्क स्थापित की है। अभी तक हेल्प डेस्क के दूरभाष नम्बरस 0761-2679007 एवं 0761-2679008 कार्यरत थे। हेल्प डेस्क पर मोबाईल नम्बर 8103707025 भी उपलब्ध करा दिया गया है। इस मोबाईल नंबर पर कोरोना मरीज के परिवारजन उनके हालचाल जान सकेंगे। ये मोबाईल नम्बर 24 घण्टे चालू रहेगा।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार लूडोए कैरम और शतरंज जैसे मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के बाद ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमितों को तनाव मुक्त रखने के लिए सुबह से योगाभ्यास की क्लास भी शुरू कर दी गई है।