कोरोना से 2 की मौत, 4 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

कोरोना से 2 की मौत, 4 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

जबलपुर । कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन कोरोना के सौ से अधिक मरीज मिल रहे हैं। रविवार को 1484 सैंपल की जांच रिपोर्ट्स में कोरोना के 135 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4105 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार को 129 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को मिलाकर कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 3028 हो गई है। एक्टिव केस 997, संस्थागत क्वारंटीन 1492, कुल स्पेक्टेड केस 2428, और कंटेनमेंट जोन 30 एवं होम क्वारेंटाइन 893 है। वहीं कोरोना के खाते में दो व्यक्तियों की मृत्यु और दर्ज हो गई है। जिन्हें मिलाकर कोरोना से अभी तक 80 व्यक्तियों की मौत हुई है।1700 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक कुल 67485 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए जा चुके हैं।

इनकी हुई मौत

कोरोना से मेडिकल कॉलेज में कुंजलाल मोहल्ला,बेलबाग निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष को बुखार,सांस लेने में तकलीफ,खांसी,कमजोरी की वजह से मेडिकल में कोविड आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती किया गया। जहां उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जांच में निमोनिया के लक्षण पाए गए। उन्हें दिल की बीमारी पहले से ही थी। अथक प्रयास और उचित इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं आया। रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इसी तरह से एक अन्य की मौत भी कोरोना से हुई है।

विराम को सफल बनाने में नागरिकों के सहयोग के प्रति जताया आभार

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ब्रीफिग के दौरान विराम को सफल बनाने में सहयोग के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने नागरिकों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है। मिलते-जुलते लक्षण वाले बीमार व्यक्तियों को समय रहते अस्पताल ले जाकर उपचार प्रारंभ कराने का अनुरोध भी किया। साथ ही घरों में ही गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन करने की अपील की है।

4 दृष्टिबाधितों का उपचार और हो रही देखभाल

मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दृष्टिबाधित दिव्यांग कोरोना मरीजों की विशेष देखभाल की जा रही है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में फिलहाल 4 दृष्टिबाधित दिव्यांगों का उपचार किया जा रहा हैं। इन मरीजों की 24 घंटे देखभाल के लिए अलग नर्सिग स्टॉफ और वार्ड बॉय तैनात किए गए है।